Site icon Monday Morning News Network

भाजपा किसान मोर्चा के सम्मेलन में नेताओं ने राज्य सरकार को कोसा

पांडेश्वर। भाजपा किसान मोर्चा पांडेश्वर मण्डल 1 की ओर से गुरुवार को सम्मेलन का आयोजन किया गया ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विमान मुखर्जी ने कहा कि आज देश की किसानों की हालत मोदी सरकार सुधारने के लिये कृतसंकल्प है और उनके हितों की रक्षा की जा रही है । किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को वर्ष में 6 हजार की राशि उनकी बैंक खाता में आ रहा है ,लेकिन कुछ विरोधी दल के बहकावे में आकर किसान भ्रमित होकर आंदोलन कर रहे है, लेकिन जब उनको अपनी हितों के लिये किये जा रहे मोदी सरकार की कार्य पता चलेगा तो विरोधी दलों को किसान सबक सिखाएंगे।

उन्होंने बंगाल सरकार द्वारा किसानों को सम्मान निधि योजना से वंचित रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि यहाँ के किसान तानाशाह मुख्यमंत्री की नीति से परेशान है और उनको केंद्रीय योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है। इस अवसर पर विधानसभा के कनभेनर गोसाई बाउरी ने कहा कि अब बंगाल की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। मंडल प्रसिडेंट तन्मय घोष मंडल किसान मोर्चा के सुखेन रुईदास ने भी किसानों के हितों के लिये किये जा रहे केंद्र सरकार की योजनाओं को विस्तार से बताया भाजपा नेता सोमनाथ रुईदास ,रामचन्द्र गोराई समेत किसान उपस्थित थे ।

Last updated: दिसम्बर 31st, 2020 by Pandaweshwar Correspondent