Site icon Monday Morning News Network

ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के तत्वावधान में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन

मधुपुर -ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के तत्वावधान में स्थानीय भेरवा मध्य विद्यालय परिसर में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें बाल अधिकार ,बाल विवाह अधिनियम ,पोक्सो एक्ट, यातायात अधिनियम की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।

व्यक्ति और समाज को नियंत्रित करने के लिए नियम और कानून की जरूरत पड़ी:अधिवक्ता धनंजय प्रसाद

इस शिविर में ऑल इंडिया लॉयर्स के प्रांतीय सह सचिव अधिवक्ता धनंजय प्रसाद ने कहा व्यक्ति और समाज को नियंत्रित करने के लिए नियम और कानून की जरूरत पड़ी। यदि व्यक्ति और समाज नियंत्रित नहीं होगा ,तो अराजक की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी और जंगलराज कायम हो जाएगा। इसलिए नियम और कानून को होना जरूरी है।

किंतु आज के दौर में नियम कानून और अधिकारों का दुरुपयोग भी हो रहा है। जिससे शहर प्रभावित है ।कानून के नजरों में सभी बराबर हैं ।कानून से बड़ा कोई नहीं होता है ।सभी को कानून के दायरे में रहकर काम करने की जरूरत है। परंतु कुछ लोग व्यक्तिगत स्वार्थ की सिद्धि के खातिर कानून को अपने हित में इस्तेमाल करते हैं ,जो कानूनी व्यवस्था एवं लोकतंत्र के लिए खतरनाक है ।कानून का यह अवधारणा है कि कोई निर्दोष नहीं फंसे ,भले ही कोई दोषी छूट जाए। उन्होंने यातायात कानून पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा इसी माह के प्रथम सप्ताह में यातायात सुरक्षा दिवस मनाया जाएगा ।तीव्र गति वाहन चलाने वाले से सख्ती से निपटने की जरूरत है ।उसके अलावा प्रधानाध्यापक इनायत अली, शिक्षक शंकर यादव, युगल किशोर सिंह ,छवि रानी, ममता कुमारी आदि सहित सैकड़ों ने कानूनी जानकारी प्राप्त की ओर लाभान्वित हुए।

Last updated: फ़रवरी 2nd, 2019 by Ram Jha