Site icon Monday Morning News Network

बमबाजी कांड में गिरफ्तार 5 लोगों की हुयी अदालत में पेशी

आरोपियों को कोर्ट ले जाती पुलिस

आरोपियों को कोर्ट ले जाती पुलिस

दुर्गापुर: लाउदोहा थाना अंतर्गत पाठशाला ग्राम में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में संघर्ष के दौरान बमबाजी फायरिंग की गई थी जिसमें पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया एवं आज सुबह उन्हें अदालत में पेश किया गया।

चंचल गोराई लक्ष्मीकांत चक्रवर्ती चंदन साहा प्रदीप गोराई रजनीकांत गोराई को अदालत में पेश किया गया।
इन लोगों पर 341/ 323/ 325 /326/ 307/ 506 /34 आईपीसी के तहत 25 27 35 आर्म्स एक्ट धारा दी गई है।
सुनवाई के बाद इन सभी को जेल भेज दिया गया है ।
जानकारी के मुताबिक 9 शतक जमीन को लेकर जारी विवाद को केंद्र कर सोमवार को लावदोहा थाना अंतर्गत पाठसावरा गांव में दो गुटों में जमकर संघर्ष हुई। इस दौरान हुई बमबाजी और फायरिंग में पूरा गांव थर्रा उठा जिसमें 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए।
जिसमें दो की स्थिति आशंका जनक बताई जा रही है।

वर्गादार ने मांगा पैसा तो चलाया बम और गोली

इसी क्षेत्र में हुयी बमबाजी

 

बताया जा रहा है कि खोखन गोराई ने इलाके में सिंडिकेट के जरिये बहुत लोगों की जमीन दिला कर अडाल एयरोट्रोपोलिस से पैसा लिया है। जमीन के वर्गदार को पैसा नहीं मिली है जिसमें अभय गोडाई को भी पैसा नहीं मिला है।
उसके बाद एक समझौता भी हुआ था जिसमें खोखन गोराई ने पैसा देने की बात कही थी मगर वही पैसा अभय गोराई को नहीं मिला।
कल सुबह को अभय गोडाई ने अपने बेटे पीयूष गोडाई को पैसा मांगने के लिए खोखन गोडाई के ऑफिस में भेजा था।
जहां पैसा के बदले पिटाई की गई थी उसके बाद ही घटना एक दूसरा मोड़ ले लिया और अभय गोडाई के घर पर बंमबाजी और गोली चलाई गई। जिसमे अभय गोराई को पैर में चोट लगी और गोली से पीयूष गोराई को हाथ में लगी

मुख्य आरोपी खोखन गोराई फरार है पुलिस इसकी तलाश कर रही है।

 

लौट रहा गुंडाराज : दुर्गापुर में इस बात को लेकर चली गोली और हुयी बमबाजी

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by Durgapur Correspondent