Site icon Monday Morning News Network

बेरोजगारी और भुखमरी के आलम में खा रहे लाठियां

हड़ताल पर बैठी महिला को घसीट कर ले जाते पुलिसकर्मी

हड़ताल पर बैठी महिला को घसीट कर ले जाते पुलिसकर्मी

प्रदर्शनकारियों पर  ताबड़ तोड़ लाठियां बरसाई, कई महिलाए घायल
ईसीएल मुख्यालय , सांकतोड़ीया(प0 बंगाल ): महीनों से चल रही 2268 निजी सुरक्षा कर्मियों के पत्नियों व बच्चो को साथ लेकर विरोध प्रदर्शन करने के दौरान प्रदर्शनकारियो पर बुधवार को महिला सीआईएसएफ द्वारा लाठी चलाई गई.

चार-पांच महिला घायल हो गयी

लाठीचार्ज में चार-पांच महिला घायल हो गयी. जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया.
घायल महिला लक्खी माझी, नाजिमा बीबी, मुसरत बीबी, ने बताया कि हमलोग ईसीएल मुख्यालय सांकतोड़ीया गेट के समक्ष बिरोध प्रदर्शन कर रहे थे जिसके बाद महिला सीआईएसएफ हमलोगों पर लाठियां बरसाने लगी.
वहाँ भगदड मच गई. किन्तु सीआईएसएफ द्वारा लाठिया बरसाना जारी रहा.
मामला कुछ देर बाद शांत हुआ तो फिर से एक जुट होकर हमलोग विरोध जताने लगे.

फैसला होने तक जारी रहेगा आंदोलन

उन्होंने बताया कि जब तक इसका फैसला नहीं होगा तब तक हमलोग विरोध करते रहेगे.अनशन पर भी कुछ लोग बैठे है और जब तक फैसला नहीं होगा तब तक अनशन जारी रहेगी.

पल्ला झाड़ गए कार्मिक निदेशक

वही इस विषय पर कार्मिक निदेशक के.एस. पात्रा से पूछने पर उन्होंने बताया कि लाठी चार्ज जैसी कोई बात हमारे नॉलेज में नहीं है, हम इस विषय में कुछ नहीं जानते.

“जारी है टेंडरींग की प्रक्रिया, समय लगेगा” : ईसीएल प्रबंधन

उन्होंने बताया कि बात रही टेंडरिंग करने कि तो उसकी प्रक्रिया जारी है.
कुछ समय लगता जिसके लेकर तोड़ा विलम्ब हो रही है.
नयी टेंडरिंग में थोडा समय लगता है उसका कुछ नियम है जिसको मान कर चलना पड़ता है,
लेकिन टेंडरिंग आखरी चरण में है. कुछ दिन में नया टेंडरिंग जारी कर दिया जाएगा.
इस तरह विरोध प्रदर्शन करने से कुछ नहीं होने वाला है.

2268 निजी सुरक्षा कर्मी हो गए है बेरोजगार और नियुक्ति के लिए कर रहे हैं आंदोलन

मालूम हो कि 2268 निजी सुरक्षा कर्मियों को ईसीएल का निवंधन खत्म हो जाने के बाद बैठा दिया गया था.
जिसके बाद से लगातार ईसीएल कि विभिन्न क्षेत्रिय कार्यालयों समेत मुख्यालय के समक्ष जोरदार ढंग से निजी सुरक्षा कर्मियों द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है.

महिलाएं एवं बच्चे भी हो गए हैं आंदोलन में शामिल

बेरोजगार निजी सुरक्षाकर्मियों के आंदोलन में उनके परिवार एवं बच्चे भी हो गए शामिल

बैठाये गए निजी सुरक्षा कर्मियों कि पत्निया समेत बच्चे भी इस प्रदर्शन में शामिल हो गए थे.
जिससे ईसीएल प्रवंधन पर दबाव बढ़ता जा रहा था.

31 जुलाई को ईसीएल ने रीटेंडरींग की घोषणा की

31 जुलाई को कोलकता में हुई ईसीएल कि बोर्ड बैठक में नाइ टेंडरिंग प्रक्रिया पर सहमति बनी।
अब नए तरीके से टेंडरिंग द्वारा निजी सुरक्षा कर्मियों कि बहाली की जाएगी.

पुराने सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति पर छाया है संशय

इस बात की आशंका बनी हुई है कि पुराने सुरक्षा कर्मियों को दुवारा बहाल किया जाएगा या नहीं.
इस विषय पर ईसीएल के कार्मिक निदेशक केएस पत्रा ने बताया था कि बैठक में नए टेंडरिंग कि प्रक्रिया जारी कर दी गई है. 10 दिनों के अन्दर आँन लाइन आवेदन किया जा सकेगा.
जिसके बाद निजी सुरक्षा कर्मियों कि बहाली प्रक्रिया की जा सकेगी.
उन्होंने आश्वासन दिया कि उनलोगों का प्रयास रहेगा कि पुराने सुरक्षा कर्मियों को प्राथमिकता दी जाए.

रीटेंडर जारी नहीं होने के कारण ही फिर से शुरू किया गया आंदोलन

ईसीएल ठेका श्रमिक अधिकार यूनियन के सयुक्त सचिव सुदीप्ता पाल ने बताया कि लम्बे दिनों से चले आ रहे विरोध प्रदर्शन को ईसीएल प्रवंधन के सकारात्मक अस्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया था।
टेंडर नहीं निकलने के बाद फिर से विरोध प्रदर्शन जारी कर दिया गया, साथ ही अनशन भी जारी है.
उसी क्रम में बुधवार को सीआईएसएफ़ द्वारा महिलाओं व बच्चो के ऊपर लाठिया बरसाई गई.
जिसकी लिखित शिकायत प्रदर्शनकारियो द्वारा सांकतोड़ीया फाड़ी में दिया जाएगा.

फोटो : बी० शर्मा
Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by News Desk