Site icon Monday Morning News Network

स्वर्गीय राम अवतार बाजोरिया मार्ग का नामांकरण विधायक जितेंद्र तिवारी ने किया

रानीगंज। रानीगंज के सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारत विकास परिषद रानीगंज शाखा के संस्थापक स्वर्गीय राम अवतार बाजोरिया मार्ग का नामांकरण करते हुए आसनसोल नगर निगम के मेयर एवं विधायक जितेंद्र तिवारी ने कहा कि रानीगंज के आनेको संस्थाओं की ओर से हमें लिखित पत्र देते हुए मांग किए थे कि बाजोरिया जी के नाम पर एक सड़क का नामांकरण होना चाहिए, क्योंकि वह एक ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता थे, जिन्होंने अपने जीवन में रानीगंज के सभी वर्ग धर्म के लोगों के लिए दानवीर पुरुष के रूप में जाने जाते रहे । इसलिए यहाँ के भावनाओं को देखते हुए इस मार्ग का नाम रामअवतार बाजोरिया मार्ग रखा गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि यह अनुकरणीय दिन है लोगों को संवाद मिलेगा की सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के प्रति लोगों का आस्था होता है। लोग अच्छा काम करना चाहेंगे । उनके अंदर भी सेवा भाव उत्पन्न होगी।

इस मौके पर बाजोरिया परिवार से ओम बाजोरिया विमल , संजय , प्रदीप ब पवन बाजोरिया जहाँ पर मुख्य रूप से उपस्थित थे बाजोरिया परिवार की ओर से आरपी खेतान ने कहा जी जिस प्रकार से आपने इन परिवार का मान सम्मान बढ़ाया है और साथ ही साथ सामाजिक कार्यकर्ता राम अवतार बाजोरिया जी के सम्मान बढ़ाया है जब भी जरूरत पड़ेगी तन मन धन से आप सब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ेंगे।

Last updated: अक्टूबर 20th, 2020 by Raniganj correspondent