Site icon Monday Morning News Network

मझल-डीह ने जीता स्व० धरम कर्मकार मेमोरियल विनर्स कप, मुचि-डीह रनर्स

सालानपुर ब्लॉक के नेता धरम कर्मकार की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर पीठाकेयारी नॉर्थ ईस्टर्न क्लब की ओर से पीठाकेयारी एनटीपीसी समीप फुटबॉल मैदान में सोमवार को एक दिवसीय स्व० धरम कर्मकार मेमोरियल विनर्स कप एवं नॉर्थ ईस्टर्न रनर्स कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

टूर्नामेंट की शुरूआत स्वर्गीय धरम कर्मकार की पत्नी अपराजिता कर्मकार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें फाइनल मैच मुचि-डीह फुटबॉल टीम एवं मझल-डीह फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। दोनों दलों के बीच हुए रोमांचक खेल में मझल-डीह , मुचि-डीह को हराकर एक-शुन्य गोल से पराजित कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया। पूरे खेल को संचालित किया रेफरी राजा किस्कु एवं रबी मरांडी ने ।

पुरस्कार वितरण के दौरान सालानपुर ब्लॉक तृणमूल सचिव विजय सिंह (भोला) ने टूर्नामेंट की तारीफ की ओर कहा कि टूर्नामेंट का अयोजन बहुत ही अच्छे तरीके से किया गया ।

मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों के उत्साह और खेल कौशल की सराहना की वह फुटबॉल के प्रति खिलाड़ियों का उत्साह देखकर काफी खुशी हुई।
स्व० धरम कर्मकार की पत्नी अपराजिता कर्मकार ने कहा कि मेरे पति की पुण्य तिथि के अवसर पर हर साल पीठाकेयारी नॉर्थ ईस्टर्न क्लब द्वारा फुटबाॅल टूर्नामेंट खेल का आयोजित किया जाता है। इस खेल में उनके ओर से फुटबॉल खेलने के लिए जिस किसी तरह की मदद की आवश्यकता होगी उसे यथासंभव सहयोग करते हुए पूरा किया जाएगा। इसके लिए उनकी ओर से हर सम्भव मदद प्रदान किया जाएगा।

इस मौके पर उपस्थित थे दिनेश लाल श्रीवास्तब, आशु तेबरी, रूपनारायणपुर पंचायत के सदस्य बिप्लब मांझी ,प्राक्तन प्रधान असीम घोष ,निर्मल घोष ,बिपन दास, क्लब के सचिव बृंदावन धिबर ,प्रल्हाद धिबर, सुनील धिबर (कानू) ,बुबाई धिबर, उत्तम धिबर समेत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

Last updated: सितम्बर 9th, 2019 by kajal Mitra