Site icon Monday Morning News Network

“स्वर्गीय भवानी प्रसाद महतो ने आजसू का बीज लगाया था” – पुण्य तिथि पर बोले टुंडी विधायक 

गोमो : किसी राज्य के लिए झारखंड आंदोलन सबसे लंबा आंदोलन रहा था । राजकिशोर महतो टुंडी विधायक शनिवार को स्वर्गीय भवानी प्रसाद महतो का नवमी पुण्य तिथि पर पहुँचे । इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम भवानी महतो की धर्मपत्नी और टुंडी विधायक राजकिशोर महतो ने माल्यार्पण किया । साथ ही सभी अतिथियों एवं समाजसेवी ने बारी-बारी से माल्यार्पण किया।

इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन भवानी महतो समिति के द्वारा किया गया । इस सभा का संचालन प्रमोद चौरसिया ने किया । अध्यक्षता पुनीत महतो झारखंड आंदोलनकारी नेता ने किये। इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सदानंद महतो आजसू पार्टी किसान प्रकोष्ठ के जिला सचिव ने किया ।

इस सभा में टुंडी विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड आंदोलन भारत में किसी भी राज्य को अलग राज आंदोलन की मांग के लिए सबसे बड़ा आंदोलन रहा है। जो1915 में हजारीबाग से शुरू हुआ था ।इस आंदोलन का एक सिपाही तोपचांची में इस आंदोलन को गति दिया था। जिसका नाम भवानी महतो था। जिन्होंने आजसू का बीज लगाया था। आजसू पार्टी विधान सभा में विधायक के साथ-साथ गिरिडीह क्षेत्र का नेतृत्व करने का अवसर मिला है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से आजसू पार्टी केंद्रीय महासचिव संतोष महतो ,राम चंद्र ठाकुर ,जिला प्रतिनिधि हलधर महतो ,जितेंद्र महतो ,शिव शंकर शर्मा ,प्रेमचंद महतो, मे. शोयब, श्रीकांत मंडल ,गीता देवी ,सुलेखा देवी ,सरयू प्रसाद महतो ,शिव शंकर शर्मा ,अनिल महतो ,संजय महतो ,कोकिल महतो, भवानी महतो स्मारक समिति के प्रमोद महतो,खिरूधर महतो मोहन महतो आदि लोग मौजूद थे.

Last updated: जून 1st, 2019 by Nazruddin Ansari