Site icon Monday Morning News Network

कल्याणेश्वरी श्मशान घाट में नोटों का अन्तिम संस्कार श्मशान घाट में मिलें पाँच हजार अधजले सौ-सौ के नोट , इलाके में बना चर्चा का विषय

कल्याणेश्वरी। कल्याणेश्वरी मंदिर के निकट अजितेशनगर स्थित कल्याणेश्वरी श्मशान घाट से गुरुवार को लगभग पाँच हजार रुपये के अधजले सौ-सौ के नोट मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, घटना की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई, जितनी मुँह उतनी बातें। इधर घटना की जानकारी मिलते ही कल्याणेश्वरी फांड़ी एसआई कल्याण नस्कर दल बल के साथ मौके पर पहुँचकर अधजले लगभग पाँच हजार रुपए सौ सौ के नोटों को विभिन्न जगहों से एकत्रित कर जब्त किया है, पुलिस भी इस तरह से नोटों को जलाए जाने को लेकर आश्चर्यचकित है। अलबत्ता पुलिस मामले को लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ एवं मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है।

एक स्थानीय युवक ने बताया कि जले हुए नोट सुबह से ही यहाँ वहाँ हवा में उड़ रहा था , कुछ बच्चे इसको उठा रहे थे, जिसे हमलोगों ने एक जगह उठवा कर रख दिया जिसके बाद कल्याणेश्वरी पुलिस ने आकर सभी नोट जब्त साथ ले गई , संभवतः श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए आये लोगोंंI द्वारा किसी ने रुपए जलाया होगा। दूसरी ओर और कुछ लोग मरने के बाद अन्तिम संस्कार में रिवाज़ के तौर पर नोटों को जलाए जाने की आशंका व्यक्त कर रहे है, बहरहाल कल्याणेश्वरी पुलिस ने घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को देते हुए मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Last updated: फ़रवरी 25th, 2021 by Guljar Khan