Site icon Monday Morning News Network

बैंक ऑफ इंडिया के बिल्डिंग में बीती रात चोरों ने लगभग 10 से 12 लाख रुपये के जेवर और 25 से 30 हजार नगद पर हाथ साफ कर दिए

धनबाद । जिले के झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसबंगला स्थित बैंक ऑफ इंडिया के बिल्डिंग में बीती रात चोरों ने लगभग 10 से 12 लाख रुपये के जेवर और 25 से 30 हजार नगद पर हाथ साफ किया है। घटना के बाद बिल्डिंग में रह रहे किरायदारों में दहशत का माहौल है।

घटना के संबंध में बैंक ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में किराये के मकान में रह रहे रेलवे में गुड्स गार्ड के पद पर कार्यरत विनय कुमार ने बताया कि बीती रात लगभग 1 बजे ड्यूटी पर चला गया था। मंगलवार की सुबह 4 बजे जब ड्यूटी से वापस लौटा तो घर के मुख्य द्वार का दरवाजा देख कर होश उड़ गए। क्योंकि दरवाजा में लगा हुआ ताला टूटा हुआ था।

इसके बाद जब घर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि रूम में रखा अलमीरा का सामान पूरी तरह बिखरा पड़ा है। यह देख मामले की जानकारी पड़ोस के लोगों को दी। पड़ोसी आनन फानन में बाहर आये और हमारे रूम में बिखरा सामान देख मामले की जानकारी 100 डायल कर पुलिस को दी। सुबह 8 बजे जोड़ापोखर थाना प्रभारी भी दल बल के साथ घटना स्थल पहुँचे और घटना की गहनता से जाँच की ओर घटना की लिखित आवेदन थाना में देने को कहा।

विनय कुमार ने बताया कि चोरों ने लगभग 13 लाख रुपये की चोरी की है. जिसमें 25 से 30 हजार नकद और लगभग 10 से 12 लाख रुपये का जेवर है। इस घटना को लेकर पीड़ित ने कहा कि बैंक के बिल्डिंग में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर अपना हौशला दिखाया है। इस बिल्डिंग में रह रहे लोगों ने कहा कि बैंक के बिल्डिंग में चोरी की घटना को अंजाम देना काफी चिंताजनक है। इससे चोर के हौसले बुलंद दिखते है।

लोगों ने कहा कि जोड़ापोखर पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जाती है। बावजूद इसके इतनी बड़ी घटना घट गई.फिलहाल इस घटना को लेकर जोड़ापोखर पुलिस गहनता से जाँच पड़ताल कर रही है।

Last updated: जून 8th, 2021 by Arun Kumar