Site icon Monday Morning News Network

चिरेका में 20 अगस्त है उम्मीद कार्ड की आखिरी तारीख , अभी तक आवेदन नहीं किए हैं तो कर दें

भारतीय रेलवे ने चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए अपने सभी कर्मचारियों को विशिष्ट चिकित्सा पहचान पत्र (UMID) जारी करने का निर्णय लिया है।चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना(चिरेका)मेंUMIDकार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है ।

अधिकांश कर्मचारी पहले ही पंजीकृत कर चुके हैं और उन्हें अपने यूएमआईडी कार्ड प्राप्त कर चुके हैं.ऐसा बताया गया है कि मौजूदा मेडिकल कार्ड31-8-19के पश्चात मान्य नहीं होगाऔर रेलवे अस्पतालों से कोई चिकित्सा सुविधा नहीं दी जा सकेगी ।

तय समय सीमा के तहत पूरी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए,सभी चिरेका कर्मचारियों और चिरेका से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को यह जानकारी दी जाती से है कि वेUMIDके माध्यम से अपना मेडिकल कार्ड जल्द से जल्द बनवालें ताकि चिकित्सा सुविधा का लाभ मिले.

ज्ञात हो किUMIDमें आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20-08-2019 है और सेवानिवृत्त कर्मचारी के लिए UMIDके तहत पंजीकरण और आवेदन जमा करने के लिए उपयोगी शिविरों का आयोजन के.जी. अस्पताल में व्यवस्था की गयी है औरवे इन शिविर में भाग ले सकते हैं.

Last updated: अगस्त 15th, 2019 by kajal Mitra