Site icon Monday Morning News Network

क्रिसमस के मौके पर झारखंड के सबसे बड़े फिज़ीयोथेरीपी सेंटर का हुआ उद्घाटन

पहला कदम विद्यालय में केक काटकर बच्चों के साथ क्रिसमस मनाते अतिथि

मंगलवार के दिन नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय पहला कदम में हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण एस.पी.श्री अमन कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की तथा बच्चों के साथ क्रिसमस केक काटकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

झारखंड के सबसे बड़े फिज़ीयोथेरीपी सेंटर का हुआ उद्घाटन

ख़ुशबू झुनझुनवाला के सहयोग से पहला कदम विद्यालय में स्थापित झारखंड के सबसे बड़े फिज़ीयोथेरीपी सेंटर का उद्घाटन ग्रामीण एस.पी.तथा मारवाड़ी महिला समिति गोविंदपुर के रेणु दुदानी के द्वारा किया गया । एस.पी.ने पहला कदम में स्थापित फिज़ीयोथेरीपी सेंटर का बखूबी जायज़ा लेते हुए कहा कि विद्यालय के नये भवन में दिव्यांग बच्चों के लिए की गई व्यवस्था सराहनीय है । पहला कदम की संस्थापिका अनीता जी तथा उनकी पूरी टीम को मैं शुभकामनायें देता हूँ कि इस क्षेत्र में और भी कल्याणकारी कार्यों को अंजाम देते रहें। श्रीमति दुदानी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सभी कार्यकर्ता प्रयासरत है । उन्होंने कहा कि मेरा साथ सदा इन बच्चों के साथ रहेगा ।

जिंगल बेल कि धुन पर सभी ने डांस किया

बच्चों को सांता बनाकर सभी ने “जिंगल बेल”की धुन पर डांस किया । सभी अतिथियों ने भी बच्चों के साथ खूब आनंदित होकर नृत्य किया। विद्यालय के बच्चों ने जगजीवन नगर में भ्रमण करते हुए चाॅकलेट वितरित की तथा लोगों को क्रिसमस डे की शुभकामनायें दी।

मौके पर मारवाड़ी महिला समिति गोविंदपुर के ईशा अग्रवाल, आज के कार्यक्रम के संयोजक मारवाड़ी महिला समिति सरायढेला के नीलिमा अग्रवाल, कविता अग्रवाल, अनु चौधरी,स्मिता मित्तल, मंजू देवी, रंजू गोयल तथा सेंट्रल हाॅस्पिटल के फिजीयोथेरिपीस्ट जितेन्द्र कुमार तथा विजय यादव उपस्थित हुए ।

सभी ने पहला कदम की तमाम गतिविधियों का जायज़ लेते हुए कहा कि हमारा सहयोग सदैव इन बच्चों के साथ है ।बच्चों को स्वादिष्ट अल्पाहार वितरित किया गया ।शिक्षक अनवारुल हक़,सीमा चौहान, रंजना कुमारी, खुशबू कुमारी तृप्ता सलूजा तथा सभी शिक्षकगण का सक्रिय योगदान रहा ।

Last updated: दिसम्बर 25th, 2018 by Pappu Ahmad