Site icon Monday Morning News Network

कल्याणेश्वरी में बनेगा पीएचई का वृहद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, बाँसकटिया-मालबोहाल में रिजर्वर

सालानपुर। पश्चिम बंगाल राज्य सरकार की जल स्वपन योजना की बिगुल की धुन अब सालानपुर ब्लॉक में गूंजने लगी है। वर्षों से सूखी कंठ की अराधना अब साक्षात पृष्ठभूमि पर फलीभूत होगी, अलबत्ता कल्याणेश्वरी स्थित पीएचई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता के बराबर एक और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए राज्य सरकार से हरी झंडी मिल चुकी है। वर्षों से पेयजल की समस्या झेल रही सिद्धाबाड़ी, बथानबाड़ी, कालीपत्थर, बृन्दाबनी, डोमदोहा, धानगुडीह, लेफ्ट बैंक, देशबंधु पार्क, मालबोहाल, कल्याणग्राम, जोड़बड़ी के घर पाइपलाइन से जलापूर्ति की जाएगी, इन क्षेत्रों में जलापूर्ति के लिए बाँसकटिया एवं मालबोहाल में दो वृहद (ओवरहेड वाटर टैंक) रिजर्वर बनाया जाएगा। ऊपरोक्त जल स्वपन योजना को धरातल पर उतारने के लिए बाराबनी विधानसभा विधायक विधान उपाध्याय ने अनथक प्रयास से इस पायलट प्रोजेक्ट को सालानपुर ब्लॉक में सफलता मिली है। गुरुवार को सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त जानकारी दी गई।

मौके पर उपस्थित जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो०अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी एवं सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह ने संयुक्त रूप से जान सरोकार योजना एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो०अरमान ने कहा विगत दिनों कल्याणेश्वरी दौरे पर पहुँचे राज्य सरकार में पीएचई विभाग मंत्री पुलॉक रॉय से विधायक विधायक विधान उपाध्याय एवं सालानपुर पंचायत समिति की साझा बैठक में योजनाओं को हरी झड़ी मिल चुकी है। राज्य सरकार की सरोकार राज्य की घर घर तक पहुँच रही है। जल्द ही कार्य का शुभारंभ किया जाएगा।

Last updated: जनवरी 20th, 2022 by Guljar Khan