Site icon Monday Morning News Network

जगदीशपुर को पराजित कर लराही बना रात्रि क्रिकेट सर्किल प्रतियोगिता का विजेता

गोविंदपुर पंचायत के लराही में स्वर्गीय रामचन्द्र यादव रात्रि सर्किल क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हुआ। खिताबी भिंडत में मेजबान लराही और जगदीशपुर की टीमें आमने सामने थी। रोमांचक मुकाबले में लराही की टीम ने जगदीशपुर टीम को एक विकेट से पराजित कर खिताब पर जमाया कब्जा। फाइनल मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले लराही के खिलाड़ी सिंटू यादव को मैन ऑफ द मैच व बेस्ट बॉलर का अवार्ड दिया गया। पूरे प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए लराही के विकास यादव को सीरीज से पुरुस्कृत किया गया। बेस्ट क्षेत्ररक्षण के लिए उज्ज्वल राज, सबसे ज्यादा स्कोर के लिए रूपेश यादव को ट्रॉफी देकर पुरुस्कृत किया गया। विजेता टीम के कप्तान कुलदीप यादव ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीमो के प्रति आभार प्रकट किया। लराही क्रिकेट टीम को कई खिताब जिताने वाले वरिष्ठ खिलाड़ी विजय यादव को ट्रॉफी देकर समान्नित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनील यादव ने किया। खिलाड़ियो को सम्बोधित करते हुए मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेन्द्र रजक ने ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए लराही टीम को बधाई दिया। समिति सदस्य अशोक यादव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा का निखार होता है। मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि दशरथ यादव, त्रिलोकी यादव, संजय यादव, विजय यादव, रामधारी यादव, सुरेश यादव, मनोज यादव, भुनेश्वर यादव, किसुन यादव, विकास यादव, रोहित यादव, दीपक यादव, पंकज यादव सहित अन्य।

Last updated: नवम्बर 2nd, 2022 by Aksar Ansari