*रांची से बरामद हुई लापता मुखिया सपना कुमारी*
बोकारो —- गोमिया प्रखंड के गुरुडीह पंचायत की सबसे कम उम्र में बनी मुखिया सपना कुमारी, जो 02 अक्टूबर से लापता थीं, आखिरकार राँची से शकुशल बरामद कर ली गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोकारो पुलिस ने राँची पुलिस की सहायता से मुखिया सपना कुमारी को सुरक्षित बरामद किया है वहीँ उनकी गुमशुदगी के पश्चात् पुरे इलाके में हड़कंप मच गया था और पुलिस उनकी खोजबीन में लगातार कई जगह दबीस दे रही थी जबकि पुलिस सपना कुमारी से पूछताछ कर रही है ताकि उनके लापता होने की पूरी वजहों का पता लगाया जा सके। और इस पुरे मामले को लेकर पुलिसया जांच लगातार आगे जारी है।
Last updated: अक्टूबर 5th, 2025 by