मधुपुर:थाना क्षेत्र के चोंगाखार मधुपुर के 55 वर्षीय रिटायर कोलियरी कर्मी मनिरुद्दीन मियाँ 22 अप्रैल सोमवार की सुबह 5 बजे ही आसनसोल कोलियरी कार्यालय कुछ कागजात जमा घर से निकले थे. जो अबतक घर वापस नहीं आया. परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहाँ खोजबीन की, लेकिन कही कोई पता नहीं चल पाया. इसको लेकर मधुपुर थाना में मनिरुद्दीन के बेटा ने आवेदन दिया.पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है।
Last updated: अप्रैल 25th, 2019 by