Site icon Monday Morning News Network

पुलिस ने लापता नाबालिक को तलाश कर परिजनों को सौंपा

लापता नाबालिक की फ़ाइल फोटो

लेफ्ट बैंक से विगत दिनों लापता नाबालिक युवती को आखिरकार सालानपुर थाना तथा कल्याणेश्वरी फांड़ी पुलिस ने खुदिका से फ़ोन लोकेशन के आधार पर बरामद कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय लापता युवती के गायब हो जाने के बाद से ही कल्याणेश्वरी पुलिस हर संभव स्थान पर उसकी तलाश कर रही थी. किन्तु बताया जाता है कि सोमवार की देर रात्रि युवती का मोबाईल लोकेशन सालानपुर के खुदिका गाँव में मिलते ही पुलिस ने दल बल के साथ दबिश देकर नाबालिक युवती तथा नाबालिक प्रेमी ब्रिजू यादव को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया.

घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि युवक बिरजू यादव ने खुदिका गाँव में मकान मालिक को झांसे में लेकर एक मकान किराये पर ले लिया, चूंकि दोनों युवक-युवती लेफ्ट बैंक हाई स्कूल में एक ही वर्ग में पढ़ते थे. इसी दौरान दोनों ने भागकर विवाह करने कि योजना बनायीं. उन्होंने युवती को किराये की मकान में रखकर अपनी पढ़ाई जारी रखी और प्रतिदिन की भांति स्कूल में परीक्षा देते रहे ऐसे में उसका सोचना था कि कोई भी उनपर शक नहीं करेगा.चूंकि नाबालिक होने के कारण पुलिस ने शक के आधार पर युवक बिरजू से पूर्व में ही पूछताछ की थी,

किन्तु उन्होंने सभी प्रकार के आरोपों को ख़ारिज कर खुद को निर्दोष बताया था. इधर पुलिस ने दोनों युवक-युवती को बरामद कर देर रात्रि ही उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया. हालाँकि इस घटना से युवती के परिजन काफी सदमे में है और इंसाफ नहीं मिलने की बात कर रहे है. युवती के पिता बताते है कि वे युवक पर मामला दर्ज करना चाहते थे, क्योंकि उसने उनकी बेटी का जीवन बर्बाद कर दिया है. बताते चलें की लेफ्ट बैंक निवासी रवीन्द्र भगत सपरिवार एक विवाह समारोह में अपने गाँव गए थे. रवीन्द्र यहाँ कल्याणेश्वरी क्षेत्र में रहकर ऑटो चालक का काम करते है.

विगत तीन दिन पूर्व एक विवाह समारोह में शामिल होने अपने दो पुत्र तथा पत्नी के साथ पूरा परिवार सिवान गए थे, चुकी बेटी की परीक्षा होने के कारण वे विवाह समारोह में नहीं जा सकी थी. पिता ने बताया कि उनकी बेटी डीवीसी लेफ्ट बैंक हाइयर सेकेंडरी स्कूल में दसवीं की छात्रा है. जो कुछ दिन बाद माध्यमिक परीक्षा देने वाली थी. विगत 16 तारीख को स्कूल में प्रथम चरण की परीक्षा देकर घर लौटी जिसके बाद से ही उसका कोई आता पता नहीं चल पाया. उन्होंने कहा कि पड़ोसियों ने दूरभाष पर घर पर ताला लगे होने तथा बेटी की नहीं होने की सूचना उन्हें दी, जिसके बाद वे परिवार समेत भागे भागे लौट आये.

उन्होंने बताया कि घर पहुँचने के बाद वे लोग ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किये. जिसके बाद निरंतर फोन पर संपर्क साधने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन नहीं लगा. थक हार कर परिजनों ने कल्याणेश्वरी पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.

Last updated: नवम्बर 20th, 2018 by Guljar Khan