Site icon Monday Morning News Network

लापात छात्र का शव बरामद, इलाके में मायूसी

कुल्टी -कुल्टी थाना क्षेत्र के बीएनआर निवासी मोoरुस्तम का 16 वर्षीय दशवीं का छात्र मोoकामरान दो दिनों से लापता था. जिसकी लाश बराकर नदी पार चिरकुंडा में पुलिस ने बरामद की. इसकी सूचना कुल्टी स्थित परिजनों को मिलते ही पूरे क्षेत्र में मातम छा गया. शुक्रवार को चिरकुंडा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा दिया. इस विषय पर मृतक छात्र के पिता मोo रुस्तम ने बताया कि कामरान बुधवार की सुबह दस बजे के करीब कुल्टी टाउन स्थित एसबीआई बैंक किसी कार्य से गया था. उसके बाद से उसकी कोई खबर नहीं है. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर बुधवार की संध्या कुल्टी थाने में उसके गुमशुदगी की सूचना दी गई और गुरुवार को कुल्टी थाना में मामला दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि अभी सब जगह कामरान की तलाश कर ही रहे थे कि गुरुवार की संध्या चिरकुंडा पुलिस ने कामरान की लाश को चिरकुंडा नदी के किनारे बरामद होने की सूचना दी. जिसके बाद हमलोग जाकर शव का शिनाख्त किये. मृतक के शरीर पर एक मात्र हाफ पैंट था, और सिर के पीछले हिस्से में गम्भीर घाव के निशान थे. जिससे लगता है कि किसी ने बेरहमी से मारकर नदी में फेंक दिया होगा. मृतक के पिता रुस्तम एवं उसके परिवार वालों को नदी किनारे बकरी चराने वालों ने बताया कि कोई आकाश नाम लेकर चिल्ला रहा था, यानी जरूर कामरान के साथ कोई आकाश नामक युवक रहा होगा. जिसको लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों में रोष देखा जा रहा है. शव आने के बाद घटना की पूरी जानकारी कुल्टी थाना को दी गयी. कुल्टी पुलिस ने पूरा भरोसा देते हुये कहा कि मामले की पूरी तहकीकात कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

Last updated: अप्रैल 28th, 2018 by News Desk