Site icon Monday Morning News Network

48 घंटे के अल्टिमेटम का पालन करने गए पुलिसदल पर हमला , तीन अधिकारी घायल

गाँव में भारी संख्या में तैनात पुलिसकर्मी

तृणमूल जिलाध्यक्ष व पाण्डेश्वर विधायक जितेंद्र तिवारी के 48 घंटे के अल्टिमेटम का पालन करते हुये सोमवार रात छापामारी करने फरीदपुर ब्लॉक के पटशवरा गाँव गए दुर्गापुर-फरीदपुर पुलिस दल पर ईंट और बांस से हमला किया गया ।

भाजपा कर्मियों ने सिडिकेट कार्यालय में जड़ दिया था ताला

फरीदपुर का यह इलाका कुछ दिनों से बहुत अशांत है। बीते रविवार को इसी क्षेत्र में भाजपा कर्मियों ने एक सिंडीकेट कार्यालय में ताला जड़ दिया था एवं आरोप लगाया कि तृणमूल नेताओं के इशारे पर सिंडीकेट के माध्यम से श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है। पैसे लेकर मजदूरों को काम दिया जा रहा है और मजदूरों के वेतन से हर महीने 30 रुपया काट लिया जा रहा है ।

जितेंद्र तिवारी ने दिया था 48 घंटे का अल्टिमेटम

इस घटना के दूसरे दिन सोमवार को तृणमूल की ओर फरीदपुर थाना का घेराओ किया गया एवं थाना प्रभारी अनिर्बान बसु पर भाजपा के इशारे पर चलने का आरोप लगाया । इस घेराओ कार्यक्रम में प0 बर्द्धमान तृणमूल जिलाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी पहुँचे और पुलिस अधिकारियों से बात की एवं उन्हें 48 घंटे का समय दिया ।

छापामारी में तीन अधिकारी हुये घायल

सोमवार की रात को फरीदपुर पुलिस का छापामारी अभियान इसी अल्टिमेटम का नतीजा बताया जा रहा है। छापामारी के दौरान पुलिस पर ईंट -पत्थर और बांस से हमला किया गया । बम फेंके जाने की भी खबर है । इस हमले में अमिताभ सेन (सर्किल इंस्पेक्टर) अनिर्बान बसु (ओसी फरीदपुर),  बुद्धदेव गायन(एएसआई) घायल हो गए।  उन्हें सोमवार की रात दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अगले दिन डीसीपी के नेतृत्व में सघन तलाशी अभियान

मंगलवार को सघन तलाशी अभियान चलाते पुलिसकर्मी

अगले दिन मंगलवार को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्त डीसीपी (पूर्व) अभिषेक मोदी के नेतृत्व में सुबह से ही गाँव में तलाशी ली गई। काफी संख्या में पुलिस कर्मियों के अलावा, सिविक वालंटियर्स, रैफ को उतारा गया। रात में कालू बाउरी और चिरंजीत बाउरी को गिरफ्तार किया गया था और एक मोटर बाइक बरामद की गई थी।

तृणमूल-भाजपा का आरोप-प्रत्यारोप

दुर्गापुर फरीदपुर के ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी ने पुलिस पर हमले की घटना का विरोध किया और कहा कि इलाके में भाजपा ठगों का आतंक चला रहा है। दूसरी ओर, भाजपा कार्यकर्ता पूर्णिमा बागदीरा ने कहा कि तृणमूल गैंगस्टर रात के अंधेरे में उनके कार्यकर्ता के घर पर हमला कर रहे हैं। तृणमूल के सिंडिकेट कार्यालय पर ताला लगाने के लिए ही तृणमूल के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान करते किया जा रहा है।


संवाददाता : सोमनाथ मुखर्जी

Last updated: जून 18th, 2019 by Durgapur Correspondent