Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल के मिशन इंद्रधनुष के तहत कोलियरियों मेंभाषा दिवस मनाया गया

पांडवेश्वर । भाषा दिवस रविवार को सभी जगहों पर मनाया गया ईसीएल के मिशन इंद्रधनुष के तहत कोलियरियों में भाषा दिवस का पालन हुआ। झांझरा क्षेत्र में मिशन इंद्रधनुष के तहत एमआईसी में क्षेत्र के महाप्रबंधक एके शर्मा ने दिप प्रज्वलित करके भाषा दिवस का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जिसमें सभी भाषाओं को पिरोकर रखा है ,और यही भारत की महानता है कि आज हम सभी भाषी लोग एक साथ बैठकर अपनी भाषा दिवस का पालन कर रहे है। डीजीएम आरसी मोदी ,प्रबंधक पीके मण्डल समेत सभी मजदूर संगठनों के नेता भी भाषा दिवस का आयोजन की सराहना किया, कोलियरी में कार्यरत कर्मियों ने हिंदी, उड़िया ,मलयालम ,बंगला समेत अन्य भाषा में गीत गाकर उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया। पांडेश्वर क्षेत्र में भी मिशन इंद्रधनुष के तहत डालूरबांध में स्थित आर्ट एंड कल्चर संस्था ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र में भी भाषा दिवस का पालन किया गया।

इस अवसर पर संस्था के आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि ईसीएल का मिशन इंद्रधनुष के तहत हमलोग भी आर्ट एंड कल्चर को बढ़ावा देने के लिये कार्य करते है ,और सभी उत्सवों पर इंद्रधनुष की छटा बिखरते है।

Last updated: फ़रवरी 21st, 2021 by Pandaweshwar Correspondent