Site icon Monday Morning News Network

धसान (भूस्खलन) से दहशत: ग्रामीणों ने ईसीएल को 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम दिया

बाराबनी: ईसीएल (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के श्रीपुर सतग्राम एरिया के चरणपुर हाट तोला इलाके में हुए भूस्खलन ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। हालाँकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन स्थानीय निवासियों के मन में गहरा डर बैठ गया है।

बड़ी दुर्घटना टली
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार देर शाम हुए इस भूस्खलन की चपेट में एक तिरपाल और दीवार वाला घर तथा एक दुकान आ गई। स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि यह घटना दिन के समय होती, जब हाट तोला क्षेत्र में आवाजाही अधिक होती है, तो कई लोगों की जान जा सकती थी, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

विरोध प्रदर्शन और अधिकारियों को चेतावनी
घटना के बाद, शनिवार सुबह चरणपुर हाट ताला क्षेत्र के ग्रामीणों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। डरे हुए ग्रामीण यह स्पष्ट न होने से चिंतित हैं कि यह भूस्खलन किस कारण हुआ है।

विरोध प्रदर्शन में सुमंत बाउरी, नयन गोप सहित कई ग्रामीण शामिल थे। उन्होंने प्रबंधन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि वे सहायता के लिए सामने आएं और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पूर्ण पुनर्वास (विस्थापन) प्रदान करें। उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि यदि इस अवधि में कोई ठोस प्रतिक्रिया या समाधान नहीं मिला, तो वे क्षेत्र में चल रहे ईसीएल के ओसीपी (ओपन कास्ट प्रोजेक्ट) के कार्य को बंद कर उग्र प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।

ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल भूस्खलन के कारणों की जांच करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पहले भी कई बार धँसान (भूस्खलन) की घटनाएं हो चुकी हैं, जिन्हें ईसीएल द्वारा भरा गया था। लेकिन बार-बार हो रही घटनाएं इलाके के लोगों की चिंता बढ़ा रही हैं, जिसके चलते अब ग्रामीण स्थायी विस्थापन की मांग कर रहे हैं।

Last updated: नवम्बर 1st, 2025 by Guljar Khan