Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापूजा के दौरान लंदन ब्रिज देखनी हो तो धेमोमेन में आवश्य पधारें

धेमोमेन पूजा पंडाल

वर्ष 1973 से दुर्गापूजा का आयोजन

माँ दुर्गा के आगमन की आहट अब साफ-साफ़ सुनाई देने लगी है और काफी कम वक्त बचा है, माँ के साक्षात दर्शन में. शिल्पांचल के लोगों में इसका खुमार भी दिखने लगा है. पूजा कमिटियो द्वारा पूजा पंडाल को पूर्ण रूप देने की तैयारी जोरो पर चल रही है. वर्ष 1973 से लगातार भव्य पूजा का आयोजन करती आ रही धेमोमेन कोलियरी पूजा कमिटी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी काफी आकर्षक पूजा पंडाल और लाइटिंग साज-सज्जा की तैयारी में जुटी है.

पूजा बजट 22 लाख रुपये

कमिटी के संयुक्त सचिव मनोज प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष पूजा पंडाल को और अधिक आकर्षक बनाते हुए लंदन ब्रिज का हु-बहु रूप तैयार किया जा रहा है, दर्शनार्थी जब यहाँ आयेंगे तो उन्हें एक पल के लिए यह जरुर एहसास होगा कि में सचमुच लंदन ब्रिज को देख रहे है. उन्होंने बताया कि पूजा बजट 22 लाख रुपये का है. पंडाल निर्माण के लिए नदिया जिले के कलाकार तापस रॉय और उनकी टीम इसे जीवंत रूप देने के लिए काफी परिश्रम कर रहे है. पंडाल को इस तरह से बनाया जा रहा है कि जैसे लन्दन का ब्रिज खुलता है और वापस जुड़ जाता है,

लाइटिंग सज्जा का थीम बाहुबली आधारित

ब्रिज के नीचे बड़े-बड़े पानी के जहाज आते-जाते है और ब्रिज के ऊपर वाहनों का अवागमन निरंतर चलता है, बिल्कुल वैसा ही दृश्य इस बार आपको धेमोमेन में देखने को मिलेगा. साथ ही लाइटिंग सज्जा का थीम बाहुबली आधारित होगी, जो काफी आकर्षक होगा. धेमोमेन कोलियरी दुर्गापूजा कमिटी के अध्यक्ष सह ईसीएल धेमोमेन ग्रुप डीजीएम् आर.ए. राम, इंकलाइन कोलियरी प्रबन्धक सह सचिव सजीव चटर्जी, अनिल सिंह, बिनोद सिंह, अमरनाथ शर्मा, बालेश्वर गिरी, कन्हैया नोनिया, मंगा सिंह आदि का पूजा आयोजन में अहम् योगदान है.

Last updated: अक्टूबर 3rd, 2018 by News Desk