जमीन धँसान से हाहाकार नेता अधिकारी मौन – जोखिम में जान

हर रोज विकराल होती जा रही है धँसान की समस्या

धंसान स्थल में वृद्धि, सम्बन्धित अधिकारी व नेता मौन

बराकर(असनसोल:प0 बंगाल) के ओल्ड जीटी रोड स्थित हाई ड्रेन धशान की स्थिति आये दिन काफी भयावह होती जा रही है।

बीते चार दिनों तक लगातार हुई बारिश से धशान अपनी अंतिम स्थिति की ओर है।

हो सकती है कोई बड़ी घटना

जहाँ से अब धँसान हुवा तो घरों का उसमे समां जाना निश्चित है।

पास में ही स्कूल है। जिसकी चिन्ता ना तो प्रशासन को है ना ही राजनीति दलो को और न ही उनके चुने हुये प्रतिनिधि को।

स्थानीय प्रशासन ने घटना स्थल का लिया जायजा

मामले को लेकर मंगलवार की रात्रि स्थानीय प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अपने उच्च अधिकारियों को जानकारी दी।

बुधवार को स्थानीय निवासियों और महिलाओं ने पास की श्रीमति जरावा देवी बालिका विद्यालय स्कूल की शिक्षिकाओं

से मुलाकात कर स्थिति पर चिन्ता प्रकट करते हुये इसपर कुछ पहल करने के लिए आग्रह किया,

स्कूल की ओर से कहा गया कि अभी तीन दिन पहले भी स्कूल प्रबंधन नगरनिगम का ध्यान मामले पर देने को कहा है ।

छह महीने से हर रोज विकराल हो रही है समस्या

मालूम हो कि बिगत छह महीने से स्थिति भयावह होती ही रही है।

जहाँ कभी भी एक बहुत बड़ा हादसा देखने को मिल सकता है।

मामले को लेकर स्थानीय लोगो एवं स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी राजनीति दल स्थानीय प्रशासन, आसनसोल नगर निगम,

बिधायक, एडीडीए तक को लिखित रूप में जानकारी देने के बावजूद कोई कार्यवाही अभी तक नही की गई है।

विपक्षी पार्टियां भी मौन है

विपक्षी पार्टियां भी मामले को लेकर मौन धारण कर रखी है, जैसे रूलिंग पार्टी चुप्पी साधे हुए है।

स्थानीय वार्ड की पार्षद सह बोरो चेयरपर्सन बेबी बाउरी को मामले से कोई लेना देना तक नहीं ।

बढ़ रहा है धँसान का आकार

मालुम हो कि बिगत पन्द्रह दिनों पहले तड़के सुबह एकबार फिर धँसान स्थल में धँसान होने से धँसान का आकार

और अधिक होने के साथ एक बिजली का पोल गिर गया था।

जिसे बिजली विभाग द्वारा हटाकर दूसरी जगह स्थान्तरित कर दिया गया था।

-जहांगीर आलम , आसनसोल (सदस्य, संपादकीय सलाहकार समिति, मंडे मॉर्निंग)

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by Pankaj Chandravancee
Pankaj Chandravancee
Chief Editor (Monday Morning)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।