Site icon Monday Morning News Network

बेगुनिया कोलियरी कोल पाड़ा में जोरदार आवाज़ के साथ धंस गयी जमीन, दहशत में लोग

ईसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत बाराबनी जामग्राम पंचायत के बेगुनिया कोलियरी कोल पाड़ा के समीप बुधवार की सुबह 10 बजे जोरदार आवाज़ के साथ लगभग 50 मीटर का एरिया धंस गया, एवं जगह-जगह दारारें पड़ गयी, घटना के बाद से ही पूरा कोल पाड़ा के ग्रामीण आक्रोशित और भयभीत है, घटना के बाद से ही भयभीत ग्रामीण घर से बहार है, ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी से लेकर ईसीएल प्रबंधन तक कोई भी सुध लेने नहीं पहुँचा ।

घटना को लेकर ग्रामीण बिंदा कोल एवं मनोज कोल ने बताया घटना स्थल से गाँव की दूरी 10 मीटर है, इतना बड़ा घटना के बाद सभी ग्रामीण सदमे में हैं , कहीं उनका मकान भी ज़मींदोज़ ना हो जाए, ग्रामीणों ने कहा पहले भी यहाँ धँसान की घटना हो चुकी है, जिसे ईसीएल प्रबंधन द्वारा भर दिया गया था। बुधवार को पुनः धस से एक जगह गोफ एवं 50 मीटर की एरिया में दरार पड़ गया है ।

लोगों ने बताया कुछ ही दूरी पर बेगुनिया कोलियरी में जोरदार ब्लास्टिंग के कारण एवं भूमिगत खदान में अवैध खनन में पिलर काट देने के कारण यह घटना घटी है । जिसपर यदि विराम नहीं लगाया गया तो पूरा गाँव जमीदोज हो जायेगा । लोगों ने मांग किया की ईसीएल प्रबंधन ग्रामीणों को मुआवजा देकर दूसरी जगह पर पुनर्वास कर दे अन्यथा किसी दिन यहाँ बड़ी दुर्घटना घाट सकती है ।

लोगों ने कहा कि घटना के कारण गाँव के आईसीडीएस सेंटर में भय से बच्चे पढ़ने तक नहीं आ रहे है । मौके पर प्रफुल्ल घोष, रवि हसदा, मंगल मुर्मू, बिंदा कोल, मनोज कोल, राजू मिर्धा, सुनील हेम्ब्रम समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

Last updated: दिसम्बर 6th, 2019 by Guljar Khan