Site icon Monday Morning News Network

निरसा विधान सभा क्षेत्र में कुछ अधिकारियों के सहारे जमीन माफियाओं का लूटतंत्र

प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई सम्पन्न

धनबाद। कुमारधुबी : शुक्रवार को एग्यारकुंड प्रखंड सभागार में संजीव पाण्डेय की अध्यक्षता में प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से पंचमहली पंचायत में अवैध रूप से सरकारी जमीन दखल करने एवं उसमें निर्माण करने के संबंध में घोर आपत्ति जताते हुए कहा कि कहीं न कहीं भू राजस्व विभाग इस गोरख धंधा में संलिप्त है.

निरसा विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर जमीन माफियाओं द्वारा कुछ अधिकारियों के सहारे लूटतंत्र चलाया जा रहा है. शिक्षा से संबंधित कई विषय पर चर्चा की गई, प्रखंड शिक्षा विभाग को सभी विद्यालय पर नियमित रूप निरिक्षण करने के निर्देश दिए गए. विद्यार्थियों के पोशाक के गुणवत्ता के संबंध में विशेष ध्यान देने की जरूरत है. प्राथमिक विद्यालय एग्यारकुंणड के चारदीवारी के निर्माण में घोर अनियमितता के कारण सभी सदस्यों द्वारा जाँच की मांग की गई.

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी से स्वच्छता एवं पेयजल के मामले में विभाग द्वारा सिथिल रहने के कारण सभी सदस्य नाराज थे,सरकार के स्पष्ट निर्देश के बाद भी अधिकारीगण के उपस्थिति नगण्य रही.

अधिकारीगण के अनुपस्थिति से सभी सदस्यों द्वारा घोर नाराजगी जताई गई एवं कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया.

बैठक में बीडीओ अनन्त कुमार, संजीव पाण्डेय, रामफल पंडित, कमल रवानी, श्रीराम बारी,संजय कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार(विभागीय अभियंता),बहादुर मुर्मू(बीएलओ),पेयजल एवं,स्वच्छता विभाग,स्वस्थ विभाग,वन विभाग, सुरक्षा पदाधिकारी, कृषि विभाग,ग्रामीण रोजगार विभाग,बिजली विभाग,महिला कल्याण विभाग के सदस्य उपस्थित थे.

Last updated: जनवरी 18th, 2019 by Pappu Ahmad