Site icon Monday Morning News Network

विपरित परिस्थियों के बावजूद उत्पादन लक्ष्य में पाण्डेश्वर क्षेत्र का बेहतर प्रदर्शन

बेलपहाड़ी : पैच की समस्या का समाधान मधाईपुर पैच में डीजीएमएस के आदेश का पालन करते हुए और कई बाधाओं को पार करते हुए पांडेश्वर क्षेत्र ने समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2018-2019 में 31 मार्च 2019 तक ईसीएल द्वारा दिया गया एएपी उत्पादन लक्ष्य 25 लाख 13 हजार मैट्रिक टन मिला था, लेकिन क्षेत्र ने 25 लाख 10 हजार मैट्रिक टन कोयला उत्पादन करके क्षेत्र को अपनी माली हालत सुधारने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है।

पांडेश्वर क्षेत्र को खुट्टाडीह ओसीपी के विस्तार में बेलपहाड़ी पैच की समस्या के चलते कोयला उत्पादन पर व्यापक असर पड़ा। इसके अलावा मधाईपुर पैच को खदान सुरक्षा महानिदेशक द्वारा बारिश के दिनों में कार्य बंद रखने का आदेश देने के बाद कोयला उत्पादन पर असर पड़ा। फिर भी पाण्डेश्वर क्षेत्र ने अपना एएपी उत्पादन लक्ष्य को पूरा करके सभी को चौंका  दिया है।

क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय को कार्यभार संभालने के बाद कार्य संस्कृति में सुधार के साथ सभी को साथ लेकर टीम वर्क के बदौलत पांडेश्वर क्षेत्र को अपना एएपी लक्ष्य को प्राप्त करने पर अधिकारियों, श्रमिकों और मजदूर संगठनों को जीएम ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

उन्होंने कहा कि पांडेश्वर कोलियरी और डालूरबांध पैच को अपना उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने पर वहाँ की टीम को बधाई एवं नये जोश खरोश के साथ नये वित्तीय वर्ष 2019-2020 के लिये मिलने वाले कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लेना होगा।

Last updated: अप्रैल 2nd, 2019 by Pandaweshwar Correspondent