प्रखण्ड के पंचायत पाण्डेयबारा में एनएच किनारे राजेश किराना स्टोर में मध्य रात्रि के बाद चोरों ने राशन दुकान के दीवार में हॉल बनाकर अंदर प्रवेश कर दुकान से कैश सहित कई समान ले भागे। इसकी जानकारी जब दुकान के मालिक राजेश कुमार यादव, पिता हेमराज यादव को दुकान का सट्टर खोलने के बाद हुई। उन्होंने जब दुकान खोली तो देखा कि दुकान का सामग्री इधर-उधर बिखरा हुआ है और दुकान की दीवार में हॉल बना हुआ है। इस बाबत राजेश यादव ने बताया की राशन में महंगे समान जैसे सरसो तेल प्रताप का पांच पेटी, घी का तीन पेटी, हॉर्लिक्स का पेटी, महंगे मशाले, काजू, किशमिश व कई ऐसे महंगे समान चोरों ने चोरी कर लिया। इसके बाद उसने प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुवे बताया कि दुकान के कैश में रखा हुवा लगभग 18 से 20 हजार रुपये व लगभग 1 लाख का सामान चोरों ने चोरी की।
मदद के लिए पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा
घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। और कहा की इस तरह की घटना से चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है। प्रशासन इसपर त्वारत करवाई करे। उन्हें गिरफ्त में ले अन्य घटनाओं को रोके।
मौके पर प.स.स अतहर हुसैन सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।