Site icon Monday Morning News Network

रिटायर्ड पुलिसकर्मी से एक लाख की छिनतई, एसएसपी ऑफिस के समीप हुई घटना

धनबाद। वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर स्थित जिला कोर्ट के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी को अपना निशाना बनाया। रिटायर्ड पुलिस कर्मी के हाथ से रुपयों से भरा थैला छीनकर अपराधी फरार हो गए। थैले में एक लाख रुपये थे। पीड़ित की ओर से मामले की शिकायत सदर थाना से की।

रिटायर्ड पुलिसकर्मी रामरतन प्रसाद ने बताया कि वे पलामू से 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए हैं। वे चौपारण के रहने वाले हैं। उनका बैंक खाता धनबाद के कोर्ट परिसर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है, जहाँ से वह एक लाख रुपये की निकासी कर आ रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने उनके हाथ से रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए, जिसके बाद उन्होंने सदर थाना में लिखित शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी है।

Last updated: फ़रवरी 10th, 2021 by Arun Kumar