Site icon Monday Morning News Network

लाखों रुपये मूल्य का लौह स्क्रेप ओबीआर में दब कर हो रहा बर्बाद

लोयाबाद सिजुआ क्षेत्र के सेंद्रा बांसजोड़ा कोलियरी के अधिकारियों की लापरवाही से परियोजना के समीप लाखों रुपये मूल्य का लौह स्क्रेप ओबीआर में दब कर बर्बाद हो रहा है।

बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा इस लौह स्क्रेप की सिर्फ़ निलामी करा दी जाय तो कंपनी को लाखों रुपये का फायदा होगा। परियोजना के किनारे गिराए जा रहे  ओबीआर में धीरे-धीरे हालपैक का डाला, किरान व पेलोडर का स्क्रेप लोहा दबता जा रहा है।

देखने से प्रतीत होता है कि काफी मात्रा में उक्त वाहनों का स्क्रेप लोहा ओबीआर में दब चुका है। ये सभी वाहन कोलियरी परियोजना में चलता था । खराब हो जाने के बाद इसे कचरे की तरह फेंक दिया गया है।

जानकारों ने बताया कि यदि इन लौह स्क्रेपों की निलामी करा दी जाय तो कंपनी को लाखों रुपये का फायदा होगा। परियोजना पदाधिकारी जे के जयसवाल से पूछे जाने पर बताया कि लौह स्क्रेप को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। उचित स्थान पर उठा कर रखवा दिया जाएगा।

Last updated: जून 9th, 2020 by Pappu Ahmad