Site icon Monday Morning News Network

40 लाख रुपयो के मोबाइल गबन में पिता-पुत्र गिरफ्तार

आरोपी पिता व पुत्र को अदालत ले जाती पुलिस

रानीगंज -रानीगंज थाना अंतर्गत शिशु बागान इलाके में रहने वाले मोबाइल व्यवसाई रितेश गोयल उर्फ रितेश अग्रवाल उर्फ चंकी एवं उसके पिता राजकुमार अग्रवाल उर्फ राजेश अग्रवाल को रानीगंज पुलिस ने उड़ीसा से गिरफ्तार कर मंगलवार को आसनसोल न्यायालय में पेश किया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रानीगंज के पंडित पोखर के समीप स्थित मोबाइल दुकान जालाराम मोबाइल के मालिक दिलीप पटेल ने बताया कि मार्च एयर इंडिंग होने के कारण मोबाइल की कंपनियाँ काफी रुपए का उधार मोबाइल दुकानदारों को देती है एवं इसी क्रम में विभिन्न कंपनियों ने लगभग 40 से 50 लाख रुपया कि मोबाइल मुझे भी बिक्री करने के लिए दिया था। इस दौरान बीते मार्च माह में मेरे दुकान में बैठने वाले मेरे विकलांग पुत्र रोहित पटेल ने मुझसे बिना किसी जानकारी दिए ही रितेश अग्रवाल द्वारा यह आश्वासन दिए जाने की वह उन मोबाइल को बेच कर दो दिन के अंदर पैसा चुका देगा। रोहित ने विश्वास के तहत उसे 40 लाख60 हजार रुपयो का मोबाइल को दूसरे स्थान पर बेचने के लिए उधार दे दिया। श्री पटेल ने बताया कि रितेश अग्रवाल तथा उसके पिता राजकुमार अग्रवाल तथा उसके परिवार के सदस्य पंजाबी मोड़ स्थित मेरे निवास स्थान के सामने काफी दिनों से दुकानदारी करने के कारण पुराने जानकार में से है। अचानक 17 मार्च को बिना किसी सूचना के रितेश अग्रवाल अपने माता-पिता तथा परिवार के साथ यहाँ से फरार हो गया। इसकी जानकारी मिलने पर मैंने पंजाबी मोड़ फांड़ी में 2 मई को शिकायत दर्ज कराई एवं तत्पश्चात इस संबंध में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी नारायण मीणा के पास जाकर इसकी पूरी जानकारी दिया।

Last updated: मई 23rd, 2018 by Raniganj correspondent