Site icon Monday Morning News Network

लखीसराय : मौर्य एक्सप्रेस में घुसा पटरी का टुकड़ा, एक की मौत दो घायल 

रेलवे के डिब्बे को फाड़ती हुयी पटरी डिब्बे में घुस गयी

रेलवे के डिब्बे को फाड़ती हुयी पटरी डिब्बे में घुस गयी

बिहार के लखीसराय जिले के पास एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया. जानकारी के मुतबिक किऊल रेलवे स्टेशन के पास मौर्य एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में पटरी का एक टुकड़ा घुस गया, जिसके बाद ब्लास्ट हो गया. ट्रेन के एक डिब्बे में हुए इस ब्लास्ट के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत और दो लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है.

महेशलेटा हॉल्ट के पास हुआ हादसा

रिपार्ट्स के मुताबिक मौर्य एक्सप्रेस जैसे ही लखीसराय के निकट महेशलेटा हॉल्ट पास पहुँची तो उसमें बहुत तेज आवाज हुयी . हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने जब जाँच की तो पता चला कि ट्रेन के डिब्बे में पटरी का टुकड़ा घुस गया था. जिसमें एक व्यक्ति की मौत और दो घायल हो गए हैं। पुलिस ने आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

पटरी टूटने से हुआ हादसा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह 3 बजे यह हादसा हुआ. पुलिस के अनुसार, किऊल रेलवे स्टेशन के पास हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस जिस ट्रैक से गुजर रही थी, उसी के पास रखी रेल पटरियों में से एक 10 फीट की पटरी अचानक बोगी बोगी में घुस गई. इस पटरी की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए. मृतक की पहचान सहारनपुर के मंगल सेठ के रूप में की गई है. इस घटना के दौरान तेज आवाज की वजह से रेलगाड़ी में अफरा-तफरी मच गई.

जताई साजिश की आशंका

पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार घटना के कुछ देर के लिए झाझा-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप्प हो गया था, परंतु अब सामान्य हो गया है.उन्होंने घटना में साजिश की आशंका जताया और कहा है कि पुरानी पटरियाँ रेल पटरी के किनारे ही रखी जाती रही हैं, लेकिन ऐसी घटना कभी नहीं घटी.

Last updated: अप्रैल 14th, 2018 by News Desk Monday Morning