Site icon Monday Morning News Network

दूसरी बार भाजपा जिलाध्यक्ष बने लखन घुरुई, माँ कल्याणेश्वरी मंदिर में किया पूजा अर्चना

पश्चिम बर्द्धमान भाजपा जिला अध्यक्ष लखन घुरुई लगातार दूसरी बार भाजपा जिला अध्यक्ष बनने की खुशी में रविवार को भारी संख्या में समर्थकों के साथ माँ कल्याणेश्वरी मंदिर पहुँचकर पूजा अर्चना किया। जिसके बाद जिला अध्यक्ष लेफ्ट बैंक पार्टी कार्यालय पहुँचे जहाँ बीजेएमएम नेता मनोज तिवारी की अगुवाई में जिलाध्यक्ष को माला पहनाकर भव्य एवं गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया।

इस दौरान भाजपा समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान जिला अध्यक्ष लक्ष्मण घुरुई ने कहा माननीय दिलीप घोष और केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे दोबारा अध्यक्ष के रूप में पश्चिम बर्द्धमान जिला का सेवा करने का अवसर दिया है,सभीकार्यकर्ताओंके उम्मीदों और विश्वासपर में पुनः खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

उन्होंने कहा आसनसोल शिल्पाँचल में जिस प्रकारएक दुर्नीति सरकार का शक्ति राज कर रही है, उसे परस्त करना ही एकमात्र लक्ष्य है । तृणमूल से शिल्पाँचल और बंगाल को मुक्त करना होगा, उन्होंने कहा शिल्पाँचल का मंत्री, विधायक और मेयर यहाँ के जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित कर दिया है । आने वाली कॉर्पोरेशन चुनाव में इसका जवाब देना है, जिसमें लिए आज माँ कल्याणेश्वरी से आशीर्वाद लेकर तृणमूल को ध्वस्त करने का सभी भाजपा समर्तकों ने संकल्प लिया है ।

कल्याणेश्वरी क्षेत्र के बीजेएमएम नेता मनोज तिवारी ने कहा जिला अध्यक्ष लखन घुरुई के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र की जनता को तृणमूल की गुंडागर्दी से आजाद करना है । पश्चिम बंगाल की सरकार जनविरोधी, मजदूर विरोधी है । 2021 में इस दमनकारी सरकार का अंत होना तय है । राज्य का एकमात्र विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव है ।

मौके पर भाजपा जिला साधारण सचिव सुब्रतो मिश्रा, सचिव दिलीप दे, बीजेएमएम प्रदेश अध्यक्ष जीतन रजवार, सालानपुर भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल रॉय, मोबिन खान, इन्द्रजीत पॉल, सुभाषिश भट्टाचार्य, संतोष गौड़ा, समेत भारी संख्या में भाजपा कर्मी उपस्थित थे ।

Last updated: फ़रवरी 2nd, 2020 by Guljar Khan