Site icon Monday Morning News Network

इस योजना से आम आदमी भी हवाई यात्रा का आनंद ले सकेंगे : रघुवर दास

मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं केन्द्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री श्री जयंत सिन्हा ने बोकारो हवाई अड्डा पर क्षेत्रीय संयोजन योजना (आर.सी.एस) उड़ान के तहत् हवाई अड्डा के उन्नयन एवं विस्तारीकरण की आधार शिला रखी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय संयोजन योजना केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से प्रायोजित महत्त्वाकांक्षी योजना है, जिसका मुख्य लक्ष्य छोटे शहरों के आम नागरिकों तक सस्ती वायु परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराना है।

1 घंटे के उड़ान हेतु मात्र 2,500 रू

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय संयोजन योजना के द्वितीय दौर के निविदा में बोकारो से कोलकता, बोकारो से पटना, दुमका से कोलकता तथा दुमका से रांची के बीच नियमित उड़ान सेवा प्रारंभ करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। जिसके क्रम में शनिवार को बोकारो हवाई अड्डा के उन्नयन की आधार शिला रखी गई। इस योजना के अन्तर्गत हुए एमओयू के तहत राज्य सरकार द्वारा तीनों हवाई अड्डा पर सुरक्षा तथा अग्निशमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। इन हवाई अड्डों के क्रियान्वयन से राज्य की आम जनता 1 घंटे के उड़ान हेतु मात्र 2,500 रू0 उचित दर पर हवाई उड़ान का लाभ ले सकेंगे।

बोकारो हवाई अड्डे के लिए 31 करोड़ और दुमका हवाई अड्डे के लिए 27 करोड़

मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा लगभग 31 करोड़ रुपये की लागत से बोकारो हवाई अड्डा का विकास किया जा रहा है। इसके साथ ही लगभग 27 करोड़ रुपये की लागत से दुमका हवाई अड्डा का भी विकास की जा रही है.

पंडित दीनदयाल जन्म दिवस पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की द्वितीय चरण योजना की होगी झारखण्ड में भी शुरूआत

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड की कोई भी गरीब जनता दवा और ईलाज के अभाव में मृत्यु का शिकार नहीं होंगे। उनके अनुसार माननीय प्रधानमंत्री ने ऐलान किया है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस 25 सितम्बर को झारखण्ड के 57 लाख परिवारों के चिकित्सा हेतु प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरूआत की जायेगी। साथ ही झारखण्ड के शेष 21 लाख परिवारों के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा चिकित्सा हेतु योजना आरंभ किया जायेगा।

राँची, जमशेदपुर, दुमका, देवघर, बोकारो के बाद हजारीबाग एवं डाल्टेनगंज भी जुड़ेंगे वायुमार्ग से -जयंत सिन्हा, केन्द्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री।

केन्द्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने शिलान्यास के पश्चात पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बोकारो शहर से भी देश के अन्य महानगरों से वायुयान के द्वारा संपर्क किया जा सकेगा। उनके अनुसार बोकारो में रनवे को पुनः तैयार किया जायेगा, टर्मिनल बिल्डिंग की भी स्थापना की जायेगी तथा एयर ट्रैफिक कन्ट्रोल को भी लगाया जायेगा। श्री सिन्हा ने कहा कि देश में 04 वर्षों में लगभग 30 से ज्यादा नये एयरपोर्ट बनाये गए है, इस प्रकार प्रतिवर्ष 7-8 नये एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री की सोच एवं कुशल नेतृत्व को झारखण्ड के विकास में सराहनीय कदम बताया।

कई गणमान्य नेता एवं अधिकारी उपस्थित थे

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मण गिलुआ, माननीय सांसद धनबाद  पी.एन.सिंह, माननीय विधायक बोकारो  बिरंची नारायण, माननीय विधायक बाघमारा  ढ ुल्लू महतो, नागर विमानन विभाग झारखण्ड के सचिव  प्रवीण टोप्पो, पुलिस महानिरीक्षक कोयला क्षेत्र  प्रभात कुमार, सीआरपीएफ एवं सीआईएसएफ के डीआईजी, उपायुक्त बोकारो  मृत्युंजय कुमार बरणवाल, पुलिस अधीक्षक  कार्तिक एस, सीईओ बीएसएल  पी.के सिंह, बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण कुमार नायक, उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा सहित एयरपोर्ट आॅथारिटी आॅफ इण्डिया के पदाधिकारी, बीएसएल के पदाधिकारी एवं जिले के अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

संवाद सूत्र ; जिला जनसम्पर्क कार्यालय बोकारो

Last updated: अगस्त 25th, 2018 by Ravi kumar Verma