Site icon Monday Morning News Network

अर्धनग्न अवस्था में कार से महिला -युवक का शव बरामद हुआ

घर के गैरेज के अंदर गाड़ी से एक महिला और युवक का मृत शव बरामद की घटना घटी है ‘बी’ जोनके 10 / 36 डेविड हेयर रोड संलग्न एक घर के गैरेज से। गुरुवार की देर रात को ही गैरेज का दीवार तोड़कर दोनों को उद्धार किया पुलिस। महिला का नाम कावेरी भट्टाचार्य (40) और युवक का नाम ओर कौशिक गोस्वामी (28)बताया गया है । दोनों ही डेविड हेयर के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक कौशिक गोस्वामी को 8 महीना पहले दुर्गापुर इस्पात कारखाना में पिता की जगह मेडिकल ग्राउंड में नौकरी मिली थी । पिता हृदय रोग से आक्रांत थे । कुछ साल पहले माँ की मौत हो गई थी ।

अर्धनग्न अवस्था में दोनों का शव कार से बरामद किया गया

कावेरी के परिवार वालों ने बताया कि जब रात को कावेरी घर पर नहीं आई तब घर के लोगों ने फोन पर संपर्क करने की कोशिश की मगर फोन भी बंद आ रहा था उसके बाद स्थानीय लोगों को सूचना दी । स्थानीय लोग रात में निकले खोजने के लिए , तभी देखा कि कौशिक के घर से कुछ दूरी पर कौशिक का स्कूटी खड़ा हुआ था । संदेह होने से पुलिस को सूचना दी दुर्गापुर थाना घटना स्थल पर पहुँचकर स्थानीय लोगों की मदद से गैरेज का दीवार तोड़कर अंदर घुसे और गाड़ी के अंदर से दोनों को अर्धनग्न अवस्था में दोनों को बाहर निकाला ।

मौत के कारण पर गुत्थी नहीं सुलझ रही

परिस्थिति को देखते हुए प्राथमिक अनुमान की कौशिक के साथ कावेरी का अवैध संपर्क चल रहा था काफी दिनों से । पुलिस सूत्र के मुताबिक दोनों को जिस अवस्था में पाया गया है अवैध संपर्क था । बताया गया कि गाड़ी चालू थी और गाड़ी के अंदर एसी चल रही थी । किसी कारण एसी बंद हो जाने से ऑक्सीजन की कमी के कारण यह मौत हुई है जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि गाड़ी का दरवाजा खुला हुआ था । दोनों की मौत को लेकर रहस्यमय बना हुआ है

Last updated: जून 1st, 2019 by Durgapur Correspondent