Site icon Monday Morning News Network

लच्छीपुर रेडलाइट क्षेत्र वृद्धि के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं लोग

दिशा रेडलाइट के हो रहे क्षेत्र विस्तार के खिलाफ बाउरी समाज के लोगों ने सभा किया

दिशा रेडलाइट के हो रहे क्षेत्र विस्तार के खिलाफ सभा करते बाउरी समाज के लोग

यौनपल्ली की वृद्धि व अनैतिक कार्यो के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं लोग

पश्चिम बंगाल बाउरी समाज उन्नयन समिति ने किया विरोध सभा
लच्छीपुर रेड लाइट इलाके में हो रही वृद्धि, जीटी रोड के किनारे यौन कर्मियो का जमावड़ा एवं यौनपल्ली में नशे के कारोबार के खिलाफ एक किया गया यह सभा।

बाऊरी समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित

मौके पर समाज के जिला संयोजक बरुण बाउरी , ब्लाक उपाध्यक्ष नबो बाउरी , सचिव सपन बाउरी,
पूर्व पार्षद कार्तिक दास , सुकु दास, तरुण बाउरी सहित काफी संख्या मे कुल्टी इलाके के बाउरी समाज के लोकजन उपस्थित थे.

यौनपल्ली इलाके के विकास में सबसे बड़ा बाधक

नबो बाउरी ने सभा को संबोधित करते हुऐ कहा कि लच्छीपुर व सितारामपुर आसपास के क्षेत्र की यौनपल्लियाँ यहाँ विकास में सबसे बड़ी बाधा हैं।

बढ़ रहा है लच्छीपुर में जिस्म्फ़रोशी का कारोबार

सोने की खान है लच्छीपुर, कब्जे के लिए दो गुटों में संघर्ष

नबो बाउरी ने कहा कि दिन प्रति दिन यौनपल्ली क्षेत्रों में बढ़ोत्तरी हो रही है।

सभा में वक्तव्य देते बौरी समाज के नेतागण

कानून को ताख पर रख कर दबंग व अपराधी तत्व के लोग नेता,
प्रशासन व पुलिस की मदद से यौनपल्ली इलाके में जमीन खरीदकर इसका क्षेत्र विस्तार कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आज से दस-पंद्रह वर्ष पहले लच्छीपुर में मुश्किल से 40-50 वैसे घर थे जिसमे जिस्फरोसि का धंधा चलता था जो अब बढ कर 500 के करीब हो गया है।
ये सब बिना नेता, प्रशासन व पुलिस की मिलीभगत के सम्भव नहीं है।

चभका व विश्वकर्मा नगर की भी यही स्थिति है

यही स्थिति चभका व विश्वकर्मा नगर का है, ये यौनपल्लियाँ रिहायशी इलाकों से सट चुका है।
रिहायसी इलाके में रहने वाले लोगों को इससे काफी असुविधा हो रही है।

ये सभी यौनपल्लियाँ दलित बस्तियों के आस-पास ही है

नबो बाउरी ने कहा कि इन यौन पल्लियों के आस पास दलित मुहल्ला है और ज्यादातर आबादी बाउरी समाज की है।

इन क्षेत्रों में यौन पल्ली के आड़ में कई गैर क़ानूनी धंधे हो रहे है

तीन राज्यों में वांछित शातिर अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा

चरस, ड्रक्स, हीरोइन, गाँजा , शराब जैसे कई अवैध धंदे फल-फुल रहे है.
जिसके कारण युवा वर्ग गलत रास्ते की ओर जा रहे है, क्षेत्र में अपराध की घटनाएँ भी बढ़ गयी है।
घर में प्रत्येक दिन कलह हो रहा है,बेटियों की शादी में असुविधा आ रही है।
समाज पिछड़ता जा रहा है, प्रशासन सब जानबुझ कर आँख बंद करके बैठी है।

लच्छीपुर का दबंग गया जेल , माउजर के साथ गिरफ्तार

पूरे क्षेत्र में गलत माहौल पसरा है, सड़कों पर खुले आम यौनकर्मी पुरुषो को रिझाते हैं

जीटी रोड के किनारे, यौन कर्मी बिना रोक टोक पुरूषो को रिझाकर बुलाती है जिससे समाज के बच्चों पर बुरा प्राभाव पड़ता है।

दिशा जनकल्याण केंद्र की आड़ में बढ़ रहा जिस्म फरोशी का कारोबार

जन कल्याण केंद्र से बन गया रेड लाइट एरिया

दिशा जनकल्याण केंद्र की स्थापना दयनीय जीवन जी रही यौनकर्मियों के जीवन दशा सुधारने के उद्देश्य से किया गया था

बाउरी समाज के बर्दवान जिला ऑब्जर्वर बरुन बाउरी ने कहा कि दिशा जनकल्याण केंद्र देहव्यापार का बहुत बड़ा अड्डा बन बाया है।
इस क्षेत्र में देहव्यापार के अलावा बहुत सी गलत कार्य किया जाता है।
अपराधियों के लिए यह सबसे मुफीद स्थान बन गया है, जिससे पूरे क्षेत्र का महौल ख़राब हो रहा है।
प्रतिदिन मारपीट – झमेला – हंगामा किया जाता है.
उन्होने कहा कि हम सभी बाउरी समाज एक जुट होकर इसका विरोध करते है।
दिशा रेड लाईट एरिया प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ।
दिशा के पूरे क्षेत्र में बड़े-बड़े पक्के मकानों का निर्माण कर लिया गया है,
जबकि रेड लाईट एरिया को सीमित किया गया था, तो बढ़ कैसे रहा है ?

बंद किए जाएं यौन पल्ली , यौन कर्मियों के लिए हो वैकल्पिक व्यवस्था

नबो बाउरी ने कहा कि यौन पल्ली क्षेत्रों कि बढ़ोत्तरी को रोका जाय,
इसे बंद कर यौन कर्मियों के लिए वैकल्पिक वयवस्था की जाय ।
इसके लिये हमारा समाज जिला शासक को भी ज्ञापन सौपेंगा.

भविष्य में होंगे बड़े आंदोलन

प्रशासन इसकी कोई अन्य व्यवस्था नहीं करेगी तो आगामी दिन इससे बड़े आन्दोलन होंगे।
उन्होने कहा कि सभी बाउरी समाज के लोग एकजुट होकर इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे।

सभी समुदायों से किया अपील

सभा के मंच से बाउरी समाज ने इस अनैतिक कार्य के विस्तार एवं मूक समर्थन के खिलाफ आंदोलन करने के लिए सभी जातियों और समुदायों से आगे आने की अपील की है।

Sorry, there are no polls available at the moment.
Last updated: जुलाई 11th, 2018 by News Desk