Site icon Monday Morning News Network

रोजगार कर कमाई करे, अत्याचार ना करे – जितेन्द्र तिवारी

मेयर का स्वागत करते आयोजक

नियामतपुर -आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 59 अंतर्गत लालबत्ती इलाके के लच्छीपुर स्थित दिशा जनकल्याण के मैदान में इलाके के विकास को लेकर मेयर जितेन्द्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक बैठक की गई. मौके पर स्थानीय पार्षद सह एमएमआईसी मीर हासिम बोरो 8 के चेयरमेंन संजय नोनिया, बोरो 10 के चेयरमेंन कृष्णा प्रसाद दास, पार्षद बादल पुईतुंडी, अभीजित आचार्या, प्रेमनाथ साव, नेपाल चौधरी सहित दिशा के अध्यक्ष डॉ. नन्द बनर्जी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस दौरान मेयर श्री तिवारी ने कहा कि यह बैठक दिशा व यहाँ के लोगों के विकास को लेकर की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि दिशा संस्था यौनकर्मियों व उसके बच्चों के लिए कई कार्य किये व कर रही है, जो काफी सराहनीय हैं. उन्होंने नियामतपुर पुलिस प्रभारी राहुल देव मंडल की मांग पर घोषणा करते हुये कहा कि पुलिस द्वारा पूरे लाल बत्ती इलाके की चार दीवारी से घेराबंदी करने की मांग को पूरा करते हुए एक सप्तहा के अंदर कार्य आरम्भ किया जायेगा, साथ ही साथ दो हाईमास्क लाइट एक मुख्य द्वार पर एवं एक पीछे की तरफ लगाया जायेगा और बच्चों के खेलने का पार्क के साथ ही एक महिला विशेषक व एक बच्चा विशेषक निगम की ओर से दी जायेगी. इनके दवा का भी व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने आगे कहा महिलाओं के लिए राज्य सरकार की योजना के तहत रोजगार देने का कार्य भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इलाके में कार्यकताओ के तीन गुट दीख रहे हैं, परन्तु ये विकास कार्यों में बाधक बन रहे है और अपनी- अपनी  जेबे भरने में ही व्यस्त है. उन्होंने पार्किंग संचालको को कहा कि पार्किंग के लिये कुछ चिन्हित स्थानों पर निगम प्रशासन द्वारा अनुमिति दी गई हैं, ना की पूरे दिशा क्षेत्र में को ही पार्किंग स्थल अपनी मर्जी से बना दे. पुलिस से कहा गया कि पार्किंग का रेट तय कर  अवैध वसूली को तत्काल बंद करे. लोगों से निगम के नाम पर अवैध वसूली नहीं चलने दिया जायेगा. एक और पार्किंग इलाके में जल्द करने की बात कही. उन्होंने कहा रोजगार कर कमाई करे अत्याचार ना करे. आप किसी न किसी तरीके से पुलिस से बच सकते है, लेकिन ईश्वर सब देखता है.

Last updated: अप्रैल 26th, 2018 by News Desk