Site icon Monday Morning News Network

पेलोडर से कोयला लोडिंग का मजदूरों ने किया विरोध , 300 मजदूरों का निवाला छिनने का आरोप

लोयाबाद सिजूआ क्षेत्र के सेंद्रा बांसजोड़ा कोलियरी के लोकल सेल के “जमस बच्चा गुट” के असंगठित मजदूरों ने गुरुवार को पेलोडर लोडिंग का कड़ा विरोध किया। मजदूरों ने प्रबंधन के मजदूर विरोधी निर्णय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मजदूरों ने प्रबंधन को चेताया कि यदि पेलोडर से कोयले की लोडिंग का निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो वे लोग किसी भी कीमत पर पेलोडर से कोयले की लोडिंग नहीं होने देंगे क्योंकि उनके बाल-बच्चों का भविष्य का सवाल है।

मजदूरों का कहना है कि वे लोग तीस-चालीस सालों से इसी कोलियरी के लोकल सेल में ट्रकों में कोयले की लोडिंग कर अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं। आज अचानक कोलियरी प्रबंधन पेलोडर के द्वारा ट्रकों में कोयले की लोडिंग का फरमान जारी कर दिया। इस लोकल सेल में तीन सौ मजदूर कोयले की लोडिंग कार्य से जुड़ा हुआ है, वे लोग कहाँ जाएँगे। एक तरफ सरकार कहती है कि रोजगार देंगे वहीं दूसरी तरफ बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा रोजगार छीना जा रहा है।

मजदूरों ने बताया कि तीन माह से लाॅकडाउन के कारण लोकल सेल पूरी तरह से बंद था । वे लोग इस दौरान अपने परिवार के कैसे जीविका चलाये लोग जानते हैं। एक वक्त का खाना खा लेते तो दूसरे वक्त के लिए सोचना पड़ता था। अब आज से लोकल सेल चालू हुआ तो प्रबंधन कहती है कि ट्रक में कोयले की लोडिंग पेलोडर से होगा यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। प्रबंधन को उनकी मांगों को मानना ही पड़ेगा।

आंदोलनकारियों में बैजनाथ सिंह कामु प्रसाद ग्यास अंसारी मो० कमाल कपिल भईया शंकर पासवान चमेलिया देवी मालती देवी सितिया देवी सुरेश राम अहमद अंसारी हरि लाल तूरी विरेंद्र पासवान अशोक सिंह श्याम सुंदर राम जयंती देवी सहित अन्य मजदूर शामिल है।

Last updated: जून 25th, 2020 by Pappu Ahmad