Site icon Monday Morning News Network

खुद को क्वारंटीन करने के लिए दर-दर भटक रहा है मजदूर , कहीं नहीं मिल रही जगह

खुद को क्वारंटीन केंद्र भेजने के लिए लोयाबाद थाना के बाहर खड़ा मजदूर

लोयाबाद(धनबाद, झारखंड ) । एक तरफ लोग जहाँ क्वारंटीन सेंटर से भाग जा रहे हैं तो दूसरी ओर धनबाद के लोयाबाद क्षेत्र में एक युवक खुद को क्वारंटीन कराने के लिए दर-दर भटक रहा है । मुंबई से लौटे एक प्रवासी मजदूर मंगलवार को लोयाबाद थाना के बाहर देर तक खड़ा रहा। वो क्वारंटीन होने के लिए पुलिस से फरियाद कर रहा था।

बताया जाता है कि दो दिन पहले लोयाबाद के दो प्रवासी माजदूर परिवार मुंबई से आए हैं । एक परिवार में पिता व दो पुत्र हैं । दूसरे परिवार में पति-पत्नी शामिल हैं। लौटने के बाद पीएमसीएच जाँच कराने गया था। कहा जा रहा है कि वहाँ जगह नहीं है। इसलिए प्रखंड या पंचायत में क्वारंटीन लिखकर भेज दिया जा रहा।

पीएमसीएच चिकित्सक जाँच के बाद प्रखंड क्वारंटीन लिख कर भेज दिया है। अब ये प्रखंड में क्वारंटीन के लिए भटक रहा है। पुलिस के पास वो बाहर से ही अपनी मजबूरी सुना रहा था कि कौन से प्रखंड में या पंचायत में जाये। मजदूर पशोपेश में है कि वह किधर जाए और वह इस विभाग से उस विभाग भटक रहा है और वह मंगलवार को लोयाबाद थाना के सामने जाकर खड़ा हो गया । खुद को क्वारंटीन केंद्र भेजने की अपील करने लगा ।

थाना प्रभारी रमेशचंद्र सिंह ने इस संबंध में धनबाद बीडीओ एवं पुटकी सीओ तथा पार्षद महावीर पासी से सम्पर्क किया पर किसी के पास भी कोई माकूल जवाब नहीं मिला। अपना पल्ला झाड़ते हुये थाना प्रभारी ने युवक को सदर अस्पताल जाने के लिए कह दिया । लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक युवक को कहीं भी क्वारंटीन होने के लिए जगह नहीं मिली है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक धनबाद में लगातार आ रहे प्रवासी मजदूरों के कारण क्वारंटीन केंद्र में जगह कम पड़ गयी है । कोरोना से निबटने में सरकार के ढीले-ढाले तैयारियों की पोल खुल रही है ।

Last updated: मई 26th, 2020 by Pappu Ahmad