Site icon Monday Morning News Network

क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे श्रमिक कोरोना पॉजिटिव, 7 जून को दिल्ली से लौटे थे

सालानपुर विगत चार दिन पूर्व सालानपुर एवं बाराबनी ब्लॉक में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य हो जाने के बाद पुनः बुधवार को कोरोना ने सालानपुर में दस्तक दे दी है। दिल्ली से बीते 7 जून को आये श्रमिक को सालानपुर ब्लॉक प्रशासन द्वारा 14 दिनों के लिए आईंटीआई रूपनारायणपुर स्थित अस्थायी कॉरेन्टीन में रखा गया था।

बुधवार कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को तत्काल रूपनारायणपुर पुलिस एवं पीठाक्यारी स्वास्थ्य कर्मियों के सहीयोग से दुर्गापुर स्थित कोविड-19 अस्पताल सनाका ले जाया गया।

संक्रमित श्रमिक को लेकर बताया जाता है कि वे सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत अल्लाडीह पंचायत के कालीपाथर गाँव का निवासी है। रोजगार के लिए कुछ दिन पूर्व दिल्ली गया था। किन्तु लॉकडाउन और कोरोना महामारी से उत्पन्न बेरोजगारी ने उन्हें घर लौटने पर मजबूर कर दिया।

बीते 7 जून को सालानपुर वापस आने के बाद उन्हें आईटीआई रूपनारायणपुर में कॉरेन्टीन में रखा गया था। जहाँ पीठाक्यारी चिकित्सकों की सहयोग से उनका कोरोना जाँच के लिए स्वेब सेंपल एचएलजी अस्पताल भेजा गया था।

10 जून की सुबह जाँच कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन हरकत में आई और उन्हें सत्तर्कता के साथ सनाका अस्पताल दुर्गापुर रेफर कर दिया गया।

Last updated: जून 10th, 2020 by Guljar Khan