Site icon Monday Morning News Network

आउटसोर्सिंग कंपनी बंद होने पर श्रमिकों ने दी सामानों को नीलाम कर मजदूरों में बांटने की चेतावनी

लोयाबाद । बांसजोडा शिव मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को निचितपूर में संचालित ओरिएंटल आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने बैठक की। कंपनी का कार्य अवधि पूरा हुए बिना बंद कर दिए जाने पर विरोध जताया तथा प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।

अचानक कंपनी को बंद कर देने से नाराज मजदूरों का कहना था कि कंपनी प्रबंधन बंद करने से पहले न तो मजदूरों से और न ही मजदूर प्रतिनिधियों के साथ कोई वार्ता की। बिना जानकारी दिए बंद करना गैर कानूनी है।

मजदूरों ने बीसीसीएल प्रबंधन व उपायुक्त से एचपीसी वेतन भुगतान का बकाया डिफरेंस बकाया बोनस व नियम के मुताबिक बंद करने से पहले तीन माह का वेतन भुगतान दिलाने की मांग की।

मांग पूरी होने पर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने की चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे और कंपनी को एक भी सामान यहाँ से ले जाने नहीं देंगे। यदि बलपूर्वक कोई कार्यवाही की गई तो वे सरकार और श्रम मंत्रालय का दरवाजा खटखटाने का करेंगे तथा कंपनी के सामानों को जब्त कर नीलाम कर उससे प्राप्त होने वाली रकम को मजदूरों में बाँटा जाएगा।

मजदूरों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन द्वारा अचानक कंपनी को बंद कर दिए जाने से वे लोग बेरोजगार हो गए हैं तथा उनके परिवारों के समक्ष भूखमरी की नौबत आ जाएगी। मौके पर कुन्दन सिंह राजकुमार महतो, आसिफ अंसारी रवि कुमार राज कुमार पांडेय विकास कुमार सहित अन्य मजदूर मौजूद थे।

Last updated: जनवरी 24th, 2020 by Pappu Ahmad