Site icon Monday Morning News Network

चिरेका जीएम कार्यालय के सामने श्रमिकों का प्रदर्शन- “किसी भी हाल में श्रमिक विरोधी नीतियों को स्वीकार नहीं करेंगे”

सालानपुर । रेलवे मेन्स कॉंग्रेस एनएफआईआर/ इंटक के बैनर तले चित्तरंजन रेल नगरी में एक बार फिर श्रमिकों ने जीएम कार्यालय के समक्ष आन्दोलन किया। केंद्रीय श्रमिक संघों ने 3 जुलाई शुक्रवार को केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति और भारत की अर्थव्यवस्था के स्तंभों को सरकारी एजेंसियों को बेचने की नीति के खिलाफ विभिन्न श्रमिक संगठनों ने आंदोलन शुरू किया।

इस संबंध में इंटक नेता नेपाल चक्रवर्ती ने बताया कि जीएम कार्यालय के सामने केन्द्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध एक रैली निकाली गई। और अगर हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो हमारा आंदोलन बड़ा और उग्र होगा। किसी भी हाल में हमलोग श्रमिक विरोधी नीतियों को स्वीकार नहीं करेंगे। केन्द्र सरकार को समझना ही होगा कि हम उसके दबाव में अपने अधिकारों का हनन नहीं होने देंगे।

Last updated: जुलाई 3rd, 2020 by Guljar Khan