Site icon Monday Morning News Network

लॉकडाउन के पूर्व के वेतन का भी नहीं हुआ भुगतान, मज़दूरों ने किया प्रदर्शन

कल्याणेश्वरी कोदोभीटा स्थित इम्पेक्स फेरो एंड पावर प्लांट के कार्यरत लगभग 200 की संख्या में मज़दूरों ने बकाया वेतन भुगतान करने के लिए कंपनी मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे मज़दूरों ने कंपनी पर आरोप लगाया है कि लॉकडाउन तो छोड़िए बीते फरवरी और मार्च माह का भी उन्हें भुगतान नहीं किया गया है। जबकि कुछ लोगों का जनवरी माह का भी बकाया है।

कंपनी के ठेकेदार से मांग करने पर कहा जाता है कि प्रबंधन द्वारा उन्हें भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। ऐसे में वे भुगतान करने में असमर्थ है।

कोरोना वायरस के लिए लॉकडाउन चल रहा है, जिसके कारण कम्पनी में काम बंद है, एसे में घर परिवार चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है।लोगों ने कहा इस लॉकडाउन के जहाँ क्षेत्र की अन्य कंपनियों द्वारा लॉकडाउन का भी वेतन दिया जा रहा है।

कुछ कंपनी अपने मज़दूरों के लिए चावल दाल और आलू भी उपलब्ध करा रही है। दूसरी ओर इम्पेक्स प्रबंधन बकाया राशि भी भुगतान नहीं कर रही है।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा पिछला बकाया  के कारण ही हालात दयनीय बनी हुई है, उसपर लॉकडाउन की मार के कारण हम लोग भूखमरी के कगार पर पहुँच चुके है।

मज़दूरों द्वारा प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर चौरंगी फाड़ी पुलिस पहुँचकर प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए फैक्टरी प्रबंधन से बात की जिस पर कम्पनी मैनजमेंट ने बताया कि आज दोपहर में चर्चा के बाद कुछ निर्णय लिया जाएगा।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कि अगर कंपनी के अधिकारियों ने हमारी बात नहीं सुनी तो मामले को लेकर तत्काल जिला शासक, लेबर कमिश्नर एवं स्थानीय प्रशासन को लिखित शिकायत किया जाएगा साथ ही प्रबंधन के विरुद्ध जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा।

मामले को लेकर फैक्टरी के वरीय अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया किन्तु मोबाइल बंद होने के कारण संपर्क नहीं हो सका।

Last updated: अप्रैल 15th, 2020 by Guljar Khan