Site icon Monday Morning News Network

मुआवजे की मांग को लेकर श्रमिकों ने किया प्रदर्शन

लाश के साथ आंदोलन करते मजदूर

लाश के साथ आंदोलन करते मजदूर

दुर्गापुर: दुर्गापुर के कोको-ओवेन थाना अंतर्गत अंगद पुर स्थित सीपी स्पंज आयरन फैक्ट्री के तीन नंबर के गेट के समक्ष गुरुवार को मुआवजे की मांग को लेकर श्रमिको ने विरोध प्रदर्शन किया कंपनी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। मृतक संतोष चौधरी 32 मेन गेट इलाके का रहने वाला है। कंपनी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी । मंगलवार की देर रात कंपनी के अधीन ठेका श्रीमिक संतोष चौधरी रात्रि डियूटी के दौरान अचानक पेट में दर्द हो जाने से बेहोश हो गया था। पहले उसे निजी अस्पताल भेजा गया जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे दुर्गापुर विधान नगर के महाकमा अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई दौरान। गुरुवार शव का पोस्ट मार्टम किया गया। मेनगेट निवासी जवाहर चौधरी का पुत्र संतोष चौधरी दो बरसों से फैक्ट्री में कंपनी के अधीन काम करता था।

किसी भी श्रमिक पीएफ, ईएसआई कि सुविधा नहीं दी जाती है

परिजनों ने बताया कि कंपनी के लापरवाही के कारण ही श्रमिक की मौत हुई है। फैक्ट्री में काम करने वाले किसी भी श्रमिक पीएफ, ईएसआई कि सुविधा नहीं दी जाती है। मंगलवार की देर रात समय पर इलाज शुरु किया जाता तो उसकी जान बच सकती थी । कंपनी द्वारा पहले श्रमिक का मुआवजे एवं इलाज का खर्च देने का पूरा आश्वासन दिया गया था। लेकिन उसके बाद कंपनी कोई सहयोग नहीं कर रहा है। इस संदर्भ कंपनी के ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दे गई।

Last updated: जनवरी 11th, 2018 by Durgapur Correspondent