Site icon Monday Morning News Network

सरकार श्रमिकों को देगी सामाजिक सुरक्षा : मलय घटक

श्रमिकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करते श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक एवं ग्रंथगार मंत्री सिद्दीकुला चौधुरी

श्रमिकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करते श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक एवं ग्रंथगार मंत्री सिद्दीकुला चौधुरी

दो दिवसीय श्रमिक मेला दुर्गापुर में

दुर्गापुर: राज्य के श्रम विभाग की ओर से शनिवार को दुर्गापुर के गांधी मोड़ मैदान में दो दिवसीय श्रमिक मेला 2018 का उद्घाटन किया गया। मौके पर राज्य के श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक, राज्य ग्रंथाकार मंत्री सिद्दीकुला चौधरी, सांसद मुमताज संघमिता चौधरी, दुर्गापुर के मेयर दिलीप अगस्ति, उप मेयर अनिंदिता मुखर्जी, चेयरमैन मृगेन्द्र नाथपाल, एमआईसी प्रभात चटर्जी, अमिताभ बनर्जी सहित पार्षद एमआईसी उपस्थित थे । श्रमिक मेला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया साथ ही मेले के प्रथम दिन मंच पर कल कारखानों में दुर्घटनाग्रस्त परिवारों को आर्थिक अनुदान दी गई ।

सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत सरकार श्रमिकों को देगी सामाजिक सुरक्षा

राज्य के श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर श्रम विभाग में सामाजिक सुरक्षा योजना लाई गई है, सामाजिक सुरक्षा योजना के साथ लोगो को जोड़ने एवं सरकार की योजनाओ को प्रसार के लिए मेले का आयोजन किया गया है। सरकार श्रमिकों के बच्चों को पढ़ाई की सुविधा प्रदान कराई जा रही है। इस मौके पर विभिन्न दुर्घटना का शिकार हुए श्रमिकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस दौरान वूमेन सेल्फ ग्रुप की ओर से अतिथियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से विभिन्न कल कारखाने में कार्यरत श्रमिकों के अलावा रिक्शा चालकों को भी सामाजिक सुरक्षा योजना से जोड़ा जा रहा है। केंद्र सरकार विकास के नाम पर आम जनता को गुमराह कर रही है। नोटबंदी एवं जीएसटी के कारण देश की आर्थिक स्थिति पूरी तरह गड़बड़ा गई है। राज्य के विकास में श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को लाइब्रेरी से सभी सुविधा प्रदान की जाएगी : सिद्दीकुला चौधुरी

इस मौके पर मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में लाइब्रेरी का आयोजन कर मेधावी छात्र-छात्राओं को केरियर गाइडेंस की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद राज्य सरकार की ओर से 22 विश्वविद्यालय एवं 41 अस्पतालों का निर्माण किया गया। जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को लाइब्रेरी से सभी सुविधा प्रदान की जाएगी। इस मौके पर सांसद मुमताज संघमिता, मेयर दिलीप अगस्ती, विधायक विश्वनाथ पडियाल समेत अन्य पार्षद तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

मेला 2 बजे दोपहर से शाम 7 बजे तक चलेगा।

Last updated: जनवरी 13th, 2018 by Durgapur Correspondent