Site icon Monday Morning News Network

कंपनी के धोखे से हुयी मजदूर की मौत

चिनाकुड़ी 9/10 नंबर स्थित इंडिया पावर (डीपीएस) प्लांट के धोखे के कारण एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है।
कंपनी ने मजदूरों को बिना बताए उसका ईएसआई (कर्मचारी राज्य जीवन बीमा) बंद कर दिया।
जब मजदूर बीमार पड़ा तो ईएसआई अस्पताल ने इलाज से इनकार कार दिया।

इलाज में देरी से मजदूर की मौत हो गयी

मामला प० बर्धमान जिले के आसनसोल से सटे चिनाकुड़ी क्षेत्र का है।
गोपाल हेला नाम के मजदूर इस क्षेत्र में स्थित डीपीएस प्लांट में पिछले 25 वर्षों से काम कार रहे थे।
बुधवार की सुबह बुखार लगने से आसनसोल ईएसआई अस्पताल में भर्ती करने ले जाया गया।
लेकिन ईएसआई अस्पताल ने उसे भर्ती नहीं लिया गया.
अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि कार्ड की तिथि समाप्त हो गई है, इसलिए भर्ती नहीं लिया जा सकता है.
जिसके बाद सांकतोड़ीया स्थित ईसीएल अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
इलाज में देर होने के कारण देर रात्रि को उसकी मृत्यु हो गई.

मुआवजे की मांग पर अड़ गए मजदूर

मुआवजे की मांग को लेकर डीपीएस के ठेका श्रमिको ने गुरुवार की सुबह प्लांट के गेट पर धरना दे दिया।
गोपाल हेला का शव को लेकर चिनाकुड़ी 9/10 नंबर इंडिया पावर प्लांट गेट के समक्ष जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

कंपनी ने दिया धोखा

प्रदर्शनकरियो ने बताया कि पिछले 25 वर्षो से यहा हमलोग कार्य करते आ रहे है.
ईएसआई कार्ड जीवन बीमा जैसे सभी सुबिधा मिलती थी.
जबकि पिछले 11 माह से हमलोगों को बिना जानकारी के ईएसआई कार्ड बंद कर दिया गया.
जीवन बीमा की दरे कम कर दी गई. इसी तरह हमलोगों से काम करवाया जा रहा है.
यह बात हमलोगों को मालूम नही थी ।
जब गोपाल हेला को बुखार हुआ तब कंपनी के प्रवन्धक द्वारा किसी प्रकार ओर से कोई सुविधा नहीं दिया गया.
जिसके कारण गोपाल हेला का मृत्यु हो गई. जिसके मुआवजे कि मांग को लेकर बिरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

विधायक उज्जवल चटर्जी ने भी कंपनी को दोषी बताया

मौके पर बिधायक उज्जल चटर्जी व टीएमसी नेता हलधर कर्मोकार ने भी मजदूरों का पक्ष लिया।
इनहोने कहा कि इंडिया पावर प्लांट (डीपीएस) मजदुर विरोधी निति अपना रही है.
इस तरह कि लापरवाही से श्रमिक की जान जा रही है. जिसका उचित मुआवजा मिलना चाहिए.

घंटो प्रदर्शन करने के बाद प्रवंधन द्वारा उचित आश्वासन मिलने के बाद शव को उठाया गया और प्रदर्शन समाप्त किया गया.


संवाददाता: जहाँगीर आलम (आसनसोल)

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by Pankaj Chandravancee