जामाडोबा । बुधवार को जोरापोखर थाना क्षेत्र के जामडोबा 4नंबर पीट के समीप एक शादी समारोह में खाना बनाने आए मजदूर की मिर्गी का दौरा पड़ने से मौत हो गई घटना के संदर्भ में साथी का कहना है, कि हमलोग केटरिंग का काम करने के लिए जामाडोबा आए थे। इसके बाद सुबह सुबह शौच के लिए गए थे। जिसके बाद उसे अचानक मिर्गी का दौरा पड़ने लगा और वह छटपटाकर गिर पडा़ उसके बाद हमलोग तुरंत सूचना ठेकेदार को दिया, जब तक पर उनकी मौत हो गई ठेकेदार का कहना है कि हमने उसकी सूचना उसके परिजनों को और जोरापोखर थाना को दे दिया गया है। मृतक का नाम सुरेश यादव है और वह देवघर कख रहने वाला बताया जाता हैं। मौके पर संवाददाता तरुण कुमार साव मौजूद थे।
Last updated: दिसम्बर 10th, 2020 by