Site icon Monday Morning News Network

लेबर यूनियन के सुपरवाइजर सेल ने आरके गेट पर की सभा, कहा केन्द्र सरकार की तरह चिरेका प्रशासन भी कर रही है मनमानी

लेबर यूनियन के सुपरवाइजर सेल की तरफ से चिरेका प्रशासन के समक्ष आरके गेट पर सभा कर चिरेका प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया। लेयू के सचिव राजीव गुप्ता समेत यूनियन के स्नेहशीष चक्रवर्ती,सोलेन विश्वास आदि ने कहा एकतरफ तो प्रशासन रेलों के उत्पादन संख्या लगातार बढ़ाते जा रही है वहीं कारखाने की श्रमिक संख्या को बढ़ाने की दिशा में काम नहीं कर रही।

जबकि श्रमिकों पर यह भी दबाव बनाने से बाज नहीं आ रही कि अगर आपलोग अगर टारगेट पूरा नहीं करते तो उत्पादन का काम डीएलडब्ल्यू या फिर डीएमडब्ल्यू को सौंप दिया जाएगा। वक्ताओं ने यह भी कहा कोरोना काल से ही यहाँ किसी भी सुपरवाइजर या श्रमिकों को आज भी अपने वाहन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दे रही जबकि बाहर से पार्ट-पुरजे लेकर आने वाले वाहनों से कोरोना नहीं फैलता।

प्रशासन को इसपर ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही यह भी जरूरी है कि यहाँ सुपरवाइजर कर्मियों समेत लगभग ३५०० पोस्ट खाली पड़े हैं जिनका भरा जाना चाहिए तभी चिरेका का चहुंमुखी विकास को गति मिल सकता है।सभा का संचालन प्रबाल बोस ने किया।

Last updated: दिसम्बर 15th, 2020 by News-Desk Asansol