पांडेश्वर। पांडेश्वर विधानसभा में भाजपा कर्मियों और समर्थकों पर हमला होने से लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है ,पांडेश्वर विधानसभा के लौदुआ ब्लॉक के मदारबनी कोलियरी के नया धौड़ा में बीती रात में श्रमिक नेता सह भाजपा कर्मी श्रीराम सिंह के आवास पर अज्ञात लोगों द्वारा हमला किया गया ,खबर पाकर भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र तिवारी सोमवार सुबह पहुँच कर हालत की जायजा लिया।
श्रीराम सिंह का कहना था कि रात्रि 1 बजे के लगभग तीन की संख्या में आये लोगों ने दरवाजा पिट कर जगाया जब दरवाजा नहीं खोला तो नाम बोलकर दरवाजा खोलने को कहा खिड़की से जब देखा तो मुख बांध तीन लोग हथियार और तलवार लेकर खड़े है ,पीछे की दरवाजा से भाग कर लोगों को जगाया ,जब घर में श्रीराम सिंह नहीं मिले तो दरवाजा पर खड़ी उनकी स्कार्पियो गाड़ी को अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। रात्रि में भाजपा प्रत्याशी जितेन्द्र तिवारी को घटना की सूचना देने के बाद उन्होंने पुलिस को भेजा ,पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दिया है श्रीराम सिंह ने लौदुआ थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दिया है।