Site icon Monday Morning News Network

उज्जवल योजना से गरीब महिलाओ का हो रहा उद्धार – अमित

महिलाओ को गैस कनेक्शन देते अमित गोराई

नियामतपुर -प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत भाजपा नेता अमित गोराई के नेतृत्व में आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 99 और 74 के पटमोहना में 25 लाभुक महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरण किया गया. जिससे इन गरीब महिलाओं में ख़ुशी देखि गई. मौके पर अमित गोराई ने कहा कि आसनसोल के सांसद सह केन्द्रीय मंत्री बाबुल शुप्रियो के सहयोग से अबतक सैकड़ों महिलाओं को गैस कनेक्शन मुहैया करा जा चुका है, जिससे इन गरीब महिलाओं को अब भोजन बनाने की प्रक्रिया में आने वाली समस्या समाप्त हो जाएगी, साथ ही कोयले और लकड़ी के चूल्हों से होने वाले प्रदूषण से इन्हें मुक्ति मिलेगी और पर्यावरण को भी हानि नहीं पहुँचेगी. लाभुक महिलाओं ने भी प्रसन्नता दिखाते हुए अमित गोराई को धन्यवाद दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम गरीब महिलाओं को भी ध्यान में रखते है, तभी तो उज्जवल योजना लागू कर हमें गैस कनेक्शन दे रहे है, जिससे हम गरीब लोग भी अब बिना प्रदूषण के खाना बना सकेंगे. अमित गोराई बताया कि आज 25 लाभुक महिलाओं को गैस चूल्हा और सिलेंडर दिया गया है. उन्होंने कहा कि देश में पहली बार ऐसे प्रधानमंत्री बने है जो गरीबों के बारे में सोचते है, इससे पूर्व के प्रधानमंत्रियो द्वारा सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा ही दिया जाता था, जबकि हम गरीबों के में सोचते है और सिर्फ सोचते ही नहीं कार्य भी कर रहे है. श्री गोराई ने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कई ऐसी योजनाये निकाली है जिससे सिर्फ गरीबों का ही भला हो रहा है, यदि देश की जनता सच में गरीबी हटाने पर विश्वास रखती है तो वर्ष 2019 में मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना होगा.

Last updated: जून 8th, 2018 by News Desk