Site icon Monday Morning News Network

नियामतपुर एफसीआई परिसर में ट्रक से दबकर एक युवक की मौत

नियामतपुर(31/12/2017) :- कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर फाड़ी अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित एफसीआई परिसर में दो ट्रक से गेहू का बोरा उतारने के दौरान ट्रक आपस में टकरा गए जिससे आसनसोल, गोपाल नगर निवासी ओम प्रकाश यादव चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. वही कर्मियों में अफरा-तफरी मच गयी. इसी आनन्-फानन में घायल युवक को आसनसोल जिला अस्पताल ले जाने के क्रम में ओम प्रकाश यादव की मृत्यु हो गई. इस घटना की जानकारी स्थानीय नियामतपुर पुलिस को दिया गया. नियामतपुर पुलिस धटनास्थल पर पहुंच कर दोनों ट्रक वा खलासी को हिरासत में ले लिया. वही इस घटना के विषय में नियामतपुर पुलिस ने कहा कि किसी की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है, जबकि घटना पर स्तिथि ख़राब ना हो इस लिए खलासी वा दोनों ट्रक को हिरासत में ले लिया गया है. लिखित शिकायत मिलने के बाद इसकी करवाई की जाएगी.

खलासी की गलती से हुयी दुर्घटना

आईएनटीयुसी के शाखा सचिव राजीव सिन्हा ने बताया कि रविवार की सुबह ट्रको की रेक लगती है, जिसके कारण एक ट्रक से गेहू खाली कर दुसरे ट्रक में गेहू लोड किया जा रहा था. उसी वक्त एक खलासी ने गाडी स्टार्ट कर दिया और बैक गियर में होने के कारण गाडी पीछे की ओर चल पड़ी. पीछे ठेका श्रमिक ओम प्रकश यादव बोरी उतार रहा था और ट्रक की चपेट में आ गया. जिसको पुलिस की वाहन से जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था की रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई. जिसके बाद यहाँ लोडिग-अनलोडिंग का कार्य बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि जब तक इस घटना में मृत व्यक्ति को मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक कार्य बंद रहेगा.

मृतक के परिजन को उचित मुआवजा एवं नौकरी की मांग

भाजपा नेता संतोष वर्मा ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है। चूंकि घटना एफसीआई के अन्दर हुआ है इसलिए उचित मुआवजे के साथ ही मृतक की पत्नी को नौकरी देना होगा, जिसके बाद लोडिंग चालू किया जाएगा. वही मौके पर स्थानीय पार्षद सह एमआईसी मीर हासिम पहुंचे और घटना का विरोध करते हुए कहा कि एफ़सीआई अधिकारियो की बड़ी लापरवाही है, जिसके कारन इस तरह की घटना हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि कम उम्र के लडको से खलासी जैसा महत्वपूर्ण कार्य लिया जाता है. जो काफी गैरजिम्मेदाराना हरकत है. श्री हाशिम ने कहा कि सीतारामपुर स्टेशन रोड एफसीआई के ट्रको से जाम रहता है, जिसका उचित रास्ता होना बहुत जरुरी है. जब तक ये सब नहीं होगा लोडिंग बंद रहेगा. मौके पर कांग्रेस के चंडी चटर्जी, राजीव सिन्हा, जाकिर हुसैन, भाजपा के डॉ. इबरार अहमद, संतोष वर्मा, अमित गोराई, तृणमूल कांग्रेस के एम्आईसी मीर हासिम, उज्जल मंडल, चंद्रमा यादव आदि मौजूद थे. खबर लिखे जाने तक मृतक परिवार को मुआवजा पर कोई निर्णय नहीं लिया गया था.

Last updated: जनवरी 1st, 2018 by News Desk