Site icon Monday Morning News Network

विवादों में घिरा है कुसुंडा का कोल डंप, कार्य चालू करने को लेकर संयुक्त मोर्चा ने गोधर काटा को किया अनिश्चित कालीन बंद

धनबाद/बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया 6 के नयाडीह कुसुंडा कोल डंप का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।आए दिन कोई न को संघ के लोग नियोजन की मांग को लेकर डंप के कार्य को धरना देकर बाधित करने का काम करते आ रहे हैं। आपको बताते चलें कि पूर्व में जे.एम.एम और इंटक के बैनर तले कुसुंडा कोल डंप के ट्रको को रोककर के दिनों तक धरना दिया गया था। इस बीच अनुमंडल पदाधिकारी के पहल पर दोनों गुटों काली बस्ती एवं कुसुंडा 7 न. के बीच समझौता कराकर लोगों को रोजगार से जोड़ा गया था और डंप को चालू कराया गया था। इन्हीं सभी बातों को लेकर आज सुबह संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मजदूरों ने गोधर काटा को अनिश्चित काल के लिए बंद कर नियोजन की मांग करते हुए जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के राजेश राम के द्वारा पिछले 25/06/2021 से अवैध तरीके से रोड सेल के ट्रको को रोककर धरना देने आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से कोल डंप को चालू करवाने का मांग किया है।

संयुक्त मोर्चा द्वारा एक ज्ञापन धनबाद अनुमण्डल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार को गोधर कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी के द्वारा सौंपा गया। ज्ञापन के द्वारा मांग किया गया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच करते हुए कौंन दंगल कहाँ काम कर रहे हैं,उनके कितने मजदूर है, हर दंगल में 10 मजदूर कार्य करते हैं, हर मजदूर की पहचान पत्र(वोटर कार्ड)की मांग करके जाँच कर ताकि भविष्य में कोई भी संघ या गुट कोल डंप का कार्य बाधित ना कर सके। इस सभी विषयों पर ध्यान देते हुए चार दिनों के अंदर कार्य को चालू करने की बात लिखी गई है अन्यथा संयुक्त मोर्चा के बैनर तले असंगठित मजदूर मिलकर कुसुंडा एरिया 6 का ट्रांसपोर्टिंग के कार्य को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर देंगे जिसकी सारी जिम्मेवारी महाप्रबंधक की होगी।

मौके पर राजू शर्मा, भगवान राम, राजेश चौहान, विनय सिंह, बिटू सिंह, ओमप्रकाश पासवान, शशी रंजन राम राजेश शर्मा सुधीर पासवान नवल सिंह रमेश वर्मा सनोज पासवान अशोक पासवान अनिल गुप्ता राजेश राम आदि सैकड़ों मजदूर गन उपस्थित थे।

Last updated: जून 29th, 2021 by Arun Kumar